Movie prime

ये है भारत की सबसे बड़ी Income Tax Raid, जहां 10 दिनों तक दिन-रात गिनने पड़े नोट, दिखा बिलकुल पिक्चर जैसा नजारा 

Biggest Income Tax Raid of India: अजय देवगन की रेड मूवी का नजारा तो आपने देखा ही होगा। अगर नहीं तो हम बताते है मूवी में आयकर विभाग की छापेमारी के समय घर (Income tax raid 2024) चारों तरफ मतलब दीवारों में भी मिला पैसा ही पैसा, ऐसा ही एक मामला देश में असलियत में सामने आया जहां आयकर विभाग को 10 दिनों तक लगातार नोट गिनने पड़ें। आइए खबर में विस्तार से जानते है भारत की सबसे बड़ी रेड के बारे में-
 
ये है भारत की सबसे बड़ी Income Tax Raid, जहां 10 दिनों तक दिन-रात गिनने पड़े नोट, दिखा बिलकुल पिक्चर जैसा नजारा 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इनकम टैक्स रेड के बारे में सुनकर अच्छे-अच्छे पैसे वालों का पसीना निकल जाता है। देश में समय-समय पर आयकर विभाग कई रईसों के ठिकानों पर छापेमारी (income tax raid 2024) कर बड़ी संख्या में पैसे और कीमती सामान बरामद करता है। क्या आप जानते हैं देश में अब तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड कौन-सी रही है और इसमें कितना पैसा बरामद हुआ। 

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 अगस्त को आयकर विभाग की उस टीम को सम्मानित किया जिसने अब तक की सबसे बड़ी आईटी रेड डाली। पिछले साल ओडिशा में एक डिस्टिलरी समूह के खिलाफ छापेमारी के दौरान सर्वाधिक 352 करोड़ रुपये की नकदी (Income tax department) जब्त हुई थी। भारत में आयकर के 165 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने भुवनेश्वर में आयकर जांच के प्रमुख निदेशक एस के झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली आयकर टीम (income tax raid reason) को ‘सीबीडीटी उत्कृष्टता प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया।

बिना इंटरनेट के भी इस तरह कर सकते है UPI पेमेंट, जानें बेहद आसान तरीका

10 दिनों तक हुई गिनती

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 2010 बैच के अधिकारी सिंह ने पिछले साल 6 दिसंबर को ओडिशा स्थित एक डिस्टिलरी समूह के कई परिसरों में ‘कार्रवाई लायक खुफिया जानकारी’ के आधार पर छापा मारने (biggest income tax raid ) में अहम भूमिका निभाई थी।

 

 

नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें 

आयकर विभाग का यह तलाशी अभियान 10 दिन तक चला था। इस दौरान कुल 351.8 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी जिसे देश में ‘किसी एजेंसी के एक ही अभियान में सबसे बड़ी जब्ती’ (India biggest income tax raid )बताया गया था। आयकर विभाग ने इस छापेमारी के दौरान जमीन पर स्कैनिंग व्हील वाली मशीन लगाई, ताकि नीचे दबे कीमती सामानों की जांच की जा सके। 

 

DA HIKE UPDATE: केंद्रीय कर्मचारियों की लग गई लॉटरी, सितंबर की इस तारीख को सैलरी में हो जाएगा 20,800 रूपये का इजाफा

साथ ही, विभाग ने तीन दर्जन नोट गिनने वाली मशीनें भी मंगवाईं और भारी मात्रा में नकदी गिनने के लिए विभिन्न बैंकों और उनके कर्मचारियों बता दें कि बकाया टैक्स डिमांड को लेकर अब आयकर विभाग (Income tax raid process) ने फिर से बड़ी तैयारी कर ली है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 5000 केस पर अधिकारियों को नजर रखने को कहा है। क्योंकि, इन से 4300000 करोड़ की रिकवरी होनी है।