Movie prime

SBI कि ये एफडी स्कीम है बड़े कमाल की, मिल रहा इतना रिटर्न

SBI FD Scheme : अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पैसा निवेश करने के लिए तरह-तरह की स्कीमें ढूंढते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की उसे खास स्कीम के बारे में जिसमें एफडी में निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न मिल रहा है।
 
SBI कि ये एफडी स्कीम है बड़े कमाल की, मिल रहा इतना रिटर्न

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देखा जा रहा है कि लोग भविष्य की प्लानिंग करके कहीं ना कहीं निवेश करना सही मानते हैं। बैंक में पैसा निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होता है। FD में ब्याज दर ज्यादा मिलती है, तो वहीं पैसा डूबने का भी खतरा नहीं रहता है। यही वजह है कि लोग FD में खूब पैसा निवेश करते हैं क्योंकि इसमें गारंटिड रिटर्न (bank news) मिलना तय होता है। वहीं बैंक भी अक्सर FD से जुड़ी नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi latest news) ने अमृत वृष्टि FD स्कीम (SBI Amrit Vrishti FD) लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहकों को तगड़ा ब्याज मिलने वाला है।


SBI की अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Latest scheme)


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा लॉन्च की गई अमृत वृष्टि स्कीम 444 दिनों की होगी। इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज मिलेगा। SBI के अनुसार अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश करने वाले आम ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना ब्याज दर 7.75 प्रतिशत होगी।
 

घर बैठे होगा निवेश


SBI की अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश (investment plan) करने के लिए आपको ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप चाहें तो घर बैठे इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। नेट बैंकिंग और YONO ऐप की मदद से आप इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है।