Movie prime

UP के इस शहर में लगता है सबसे सस्ता बाजार, 500 रुपए में झोला भर ले जाएंगे सामान
 

UP Famous Bazaar :यूपी में आपने कई बाजार लगते हुए देखे होंगे, कहीं आपने सब्जी की फेमस मार्केट देखी होगी तो कहीं आपने कपड़ों के बाजार देखे होंगे । आज हम आपको बहराइच शहर के बीचों-बीच एक बड़े बाजार के बारे में बताने वाले हैं। जो हर रविवार को लगता हैं। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में।

 
UP के इस शहर में लगता है सबसे सस्ता बाजार, 500 रुपए में झोला भर ले जाएंगे सामान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपी के बहराइच शहर के बीचों-बीच स्थित स्टीलगंज तलाब मार्केट है। वैसे तो यहां हर रोज बाजार सजी रहती है।लेकिन रविवार वालें दिन कपड़े, जूते, चप्पल जैसे चीजें किफायती दामो पर आपको यहां मिल जाती है।आइए (up ke famous bazaar)जानते हैं इस मार्केट के बारे में।

बस इतनी हैं कीमतें


स्टीलगंज तलाब मार्केट में आपको जूते और चप्पल बहुत ही सस्ते में मिल जाएगी। ( up ki sabse sasti market)जिसमें आपको न्यू बेबी से लगाकर बड़ों तक जूते-चप्पल बड़े आराम से मिल जाता है। अगर बात करें कीमत की तो 40-50 से लेकर 300-400 रुपए तक में आप यहां से चप्पल-जूते खरीद सकते हैं।


महिलाओं के लिए पापुलर


ये मार्केट महिलाओं के लिए और भी फेमस हैं। जिसमें सूट, साड़ी, लहंगा, नकाब ,दुपट्टा,( up ki sabse sasta market kon sa hai) बिंदी चूड़ी, कंगन, इसके साथ अन्य कॉस्मेटिक के सारे समान बड़े आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन रविवार को इस मार्केट का नजारा कुछ अलग ही होता है। रविवार वाले दिन इस मार्केट में पैर रखने की जगह ही नहीं बचती। रविवार के दिन बड़ी मार्केट सजा होने की वजह से ज्यादातर सामग्री आपको सेल में मिल जाती है।

 

कीमत ₹50 से लगाकर ₹1000 तक 


बहराइच की इस रविवार बाजार में आपको बच्चों के लिए सामान बड़ी आसानी से सेल में मिल जाते हैं, जिनकी कीमत ₹50 से लगाकर ₹1000 तक होती है। इसमें कई चीजें शामिल होती हैं। जैसे- बच्चों की शर्ट-पेंट,कुर्ते,जूते, चप्पल,समेत आदि सामग्री मिल जाती है।एक से एक(famous sunday bazaar) कलर और एक से एक डिजाइन में लेडिस के हैंडबैग मिल जाते हैं। जो दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, कोलकाता जैसे बड़े शहरों से मंगवाए हुए होते हैं। जिस वजह से इनकी कीमतें भी कम लगती हैं।