Movie prime

SBI समेत ये 4 बैंक अपनी सुपरहिट FD स्कीम पर ऑफर कर रहे बंपर ब्याज, जानें डिटेल

Fixed Deposit Interest rates: आज के समय में लोग रोजमर्रा के गुजारे के साथ साथ भविष्य के लिए निवेश पर भी काफी जोर देते है। ऐसे में सरकारी स्माल सेविंग स्कीम (small saving schemes) और एफडी लोगों की पहली पसंद रहती है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का मन बना रहे है तो फिलहाल एसबीआई (SBI bank FD) समेत चार नामी बैंक अपनी स्पेसेउल फिक्स्ड डिपाजिट योजनों पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे है। आइए खबर में विस्तार नजर डालते है इन स्कीम पर-

 
SBI समेत ये 4 बैंक अपनी सुपरहिट FD स्कीम पर ऑफर कर रहे बंपर ब्याज, जानें डिटेल

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। सुरक्षित और तगड़े रिटर्न वाले निवेश के लिए अक्सर लोग एफडी में निवेश करना बेहद पसंद करते है।अगर आप भी ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश में है तो आपको बता दें, फिलहाल IDBI बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank FD Interest Rates) समेत कई बैंकों में स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम्स चल रही है जिनकी वैलिडिटी केवल 30 सितंबर 2024 तक है। 

दरअसल, पहले इन स्कीम्स की आखिरी तारीख को 30 जून 2024 रखा गया था, लेकिन अब ग्राहकों की सुविधा के लिए इसकी डेडलाइन (FD interest rates Hike) बढ़ा दी गयी है। जिसके बाद अब निवेशकों के पास अब लगभग 12 दिन का समय बचा है। बता दें, बैंक पहले भी कई बार योजनाओं की तारीखें बढ़ा चूका हैं। आइए खबर में इन स्कीम्स की ब्याज दरों और बेनिफिट पर विस्तार से नजर डालते हैं।

SBI अमृत कलश और वीकेयर स्कीमस

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए अलग अलग तरह की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम चलता है हाल ही में बैंक (SBI bank fixed deposit Interest rate) ने अपनी दो प्रमुख एफडी योजनाओं 'अमृत कलश' और 'वीकेयर' की डेडलाइन  30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल में ताजा भाव हो गए अपडेट, चेक करें अपने शहर के फ्युल रेट

अमृत कलश एफडी योजना (SBI Amrit Kalash Yojana): आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह एक 400 दिनों की विशेष योजना है, जिसमें देश के साधारण नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर ऑफर की जा रही है।

एसबीआई वीकेयर योजना (SBI Wecare yojana): अमृत कलश के बाद यह भी एक प्रसिद्ध योजना है जिसके तहत सीनियर सिटीजन को मौजूदा ब्याज दरों पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जा रहा है, इस खासियत की वजह से ये स्कीम और आकर्षक बन जाती है।

पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

पंजाब और सिंध बैंक भी कई सारी शानदार एफडी स्कीम (punjab and sind FD rates) ऑफर कर रहा है। जिनमे से कुछ स्पेशल एफडी योजनाओं की वैलिडिटी भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

पहली 222 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर 6.30% की ब्याज दर और 333 दिनों की एफडी पर 7.15% ब्याज दर ऑफर जा रही है।

आपको बता दें, यह स्कीम खासकर उन लोगों के लिए है जो शॉर्ट-टर्म निवेश के अच्छे विकल्प धुंध रहे है और ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं

 

यह भी पढ़े: UPI Lite New Feature : बड़े कमाल का है UPI का नया फीचर, होगी चुटकियों में पेमेंट

IDBI बैंक उत्सव एफडी स्कीम

IDBI बैंक भी इन शानदार योजनाओं की लिस्ट में शामिल है। बता दें, बैंक ने हाल ही में अपने विशेष 'उत्सव एफडी' की (IDBI bank FD interest rates) डेडलाइन बढ़ाई है। जिसके बाद ये एफडी अब 300, 375, 444, और 700 दिनों की के लिए उपलब्ध है।

अगर बात करें 300 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट योजना की तो अब साधारण नागरिकों को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर प्रदान हो रही है।

वहीं जब बात आती है 375 दिनों की एफडी की तो सामान्य नागरिकों के लिए 7.15% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.65% ब्याज दर ऑफर हो रही है।

इन फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (utsav FD scheme interest rate) में निवेश करके ग्राहक ज्यादा से ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं और अपनी बचत को सुरक्षित कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Budget 2024: आठवें वेतन आयोग से इनकम टैक्स में राहत, जानिए क्या है सरकार का मूड

इंडियन बैंक इंड सुपर एफडी स्कीम

इंडियन बैंक ने भी दुमदार ऑफर्स की शुरुआत की है। जिसमे से 'इंड सुपर' एफडी योजना भी निवेशकों (Indian bank FD interest rate) के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह योजना कुल 300 और 400 दिनों की के लिए उपलब्ध है।

बैंक द्वारा चलायी गयी 300 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55%, और वहीं सुपर सीनियर सिटीजन  को  7.80% तक का बंपर ब्याज मिल रहा है।

बैंक की 400 दिनों की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (high interest FD scheme) पर साधारण नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को  7.75%, और सुपर सीनियर नागरिकों को 8.00% तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। दरअसल,इन योजनाओं में निवेश करके ग्राहक शानदार ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं, खासकर सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन।