Sukanya Samridhi Yojana: सुकन्या खाते से आपकी बेटी को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, हर महीने बस करना होगा ये काम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : केंद्र सरकार देश की बेटियों के लिए तमाम तरह की स्कीमें चलाती है। बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता-पिता और अभिभावकों के निवेश के लिए कई योजनाएं (Sukanya samriddhi yojana kya hai) केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की भी कई ऐसी स्कीम हैं। जिनमें निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य (SSY latest Update) के लिए एक बहुत अच्छी बचत योजना साबित हो सकती है।
इस योजना में हत आपको 8.2 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है। अगर आप इस योजना अच्छा निवेश करते हैं। तो आपको एक करोड़ रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है। एक करोड़ के रिटर्न (SSY interest rates) के लिए आपको कितना करना होगा निवेश। क्या हैं योजना से जुड़ी पात्रताएं। चलिए आपको बताते हैं।
दो बच्चियों का भी खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं और उसके भविष्य के लिए अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। योजना में आप 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी (SSY interest calculator) का खाता खुलवा सकते हैं। स्कीम के तहत दो बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है। योजना की मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है। जिसमें 15 साल आपके निवेश करना होता है।
तो वहीं 6 साल बाद आपका खाता (SSY account) मैच्योर हो जाता है। इसके साथ ही जो 6 साल बचे हुए होते हैं। उनमें आपको ब्याज भी दिया जाता है। योजना में एक साल के भीतर कम से कम ढाई सौ रुपये निवेश करने होता है। तो वहीं अधिकतम आप डेढ़ लाख रुपये तक साल में जमा कर सकते हैं।
Credit Card से कैश निकालना पड सकता हैं भारी, अधिकतर लोगों को नहीं हैं इन हिडन चार्जेज की जानकरी
इस तरीकें से मिलेंगे एक करोड़
अगर आप इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं। तो चलिए फिर आपको इसके बारे में कैलकुलेशन बताते हैं कि आपको साल भर में कितने रुपये इन्वेस्ट (SSY scheme) करने होंगे। तो बता दें 8.2 फीसदी की ब्याज दर के तहत अगर आप हर महीने में 29,444 रुपये जमा करते हैं।
तो आप 15 साल के भीतर एक करोड़ रुपए इकट्ठे कर लेंगे। इसमें हर महीनें 29,444 रुपये से 15 साल में आपको जमा करने होंगे 52,99,920 रुपये। तो वहीं 4,700,080 रुपये आपको ब्याज के तौर (SSY benefits) पर मिलेंगे। टोटल होंगे 10,00,00,00 रुपये।
पूरी तरह टैक्स फ्री है योजना
सुकन्या समृद्धि योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड की तरह ही टैक्स फ्री योजना है। योजना में आपको तीन तरह से टैक्स की छूट मिलती है। इस योजना में आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत सालाना (Sukanya samriddhi yojana account) इन्वेस्टमेंट पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। तो इसके साथ ही योजना में मिलने वाले रिटर्न पर भी टैक्स (tax on SSY) नहीं लगता। और तीसरा जब मैच्योरिटी की रकम मिलती है तब भी वह पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।