Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल करें इतना निवेश, मैच्योरिटी पर बेटी को मिलेंगे लाखों रुपये, यह रही पूरी कैलकुलेशन
SSY Calculator :केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाई हुई हैं। सुकन्या समृद्धि योजना भी उनमें से एक है। इस योजना में अपने सामर्थ्य अनुसार हर माह निवेश (Investment in SSY)का विकल्प है। सरकार की ओर से इस योजना में जमा की गई राशि पर अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है। अगर आप 50,000 रुपये हर साल इस योजना के तहत बेटी के नाम जमा कराते हैं तो इस खबर में जानिये मैच्योरिटी पर बेटी को कितने लाख रुपये मिलेंगे।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बच्चों की अच्छी शिक्षा व उनके बेहतर भविष्य के लिए हर माता-पिता प्लानिंग करता है। इसके लिए वे बचत योजनाओं के तहत निवेश भी करते हैं ताकि जरूरत के समय पैसा (SSY Ke fayde)मिल सके। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना। बेटी के (Sukanya Samriddhi Yojana me nivesh kaise kren)नाम पर इस योजना में निवेश करके आप बेटी की पढ़ाई व ब्याह-शादी में होने वाले खर्च से चिंतामुक्त तो होंगे ही, साथ ही आपको इस स्कीम की मैच्योरिटी पर लाखों रुपये भी मिलेंगे।
इस तरह से निवेश करके उठा सकते हैं फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत (सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे) सिर्फ बेटियों के ही खाते खोले जाते हैं। 10 साल से कम उम्र रहने तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। सालभर में इस योजना में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये की राशि जमा कराई जा सकती है। केंद्र सरकार (Center government)की ओर से इस योजना में एक और बड़ी सुविधा यह दी गई है कि एक पिता अधिक से अधिक अपनी 2 बेटियों के लिए ये खाता खुलवा (SSY me khata kaise khulwayen) सकता है। जुड़वां बच्चियां हैं तो दो से ज्यादा खाते खुलवाए जा सकते हैं।
21 साल बाद कर सकते हैं पैसे की निकासी
SSY खाता खुलवाने से लेकर उसके 21 साल बाद तक आप निवेश (SSY me kitne rupye milte hain) कर सकते हैं। इसके बाद इस योजना की मैच्योरिटी (SSY kab mature hoti hai)पर पूरा पैसा ब्याज सहित मिलता है। बीच में अगर बेटी 18 साल की हो गई है और उसकी शादी करनी है तो आप पैसे की निकासी करा सकते हैं और खाता बंद (SSY ka khata kb band kra skte hain)करा सकते हैं। इस में यह भी प्रावधान है कि बेटी की शादी के 3 महीने बाद खाता बंद नहीं कराया जा सकता है। शादी के एक माह पहले भी खाते को बंद नहीं करवा सकते
SSY की मैच्यॉरिटी पर इस हिसाब से मिलेंगे इतने रुपये
बेटी के जन्म के बाद अगर आप हर साल इस योजना के तहत 50,000 रुपये जमा कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर लाखों रुपये मिलेंगे। आपकी बेटी के नाम से खोला गया ये खाता 21 साल बाद मैच्यॉर (SSY me kitni saal tak paise jma kra skte hain)होता है। इन 21 सालों के दौरान आप इस योजना में 7,50,000 रुपये का निवेश कर चुके होंगे। इस योजना के तहत दिए जाने वाले 8.2 प्रतिशत का ब्याज के अनुसार मैच्योरिटी (SSY ka maturity period kitna hai)पर आपकी बेटी को कुल 23,09,193 रुपये मिलेंगे। इसमें 15,59,193 रुपये का ब्याज भी शामिल है। बता दें कि केंद्र सरकार इस योजना (Sarkari Yojna)के तहत दिए जाने वाले ब्याज दरों में जरूरत के आधार पर बदलाव करती रहती है।