Movie prime

6999 रुपये में Railway के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने 80 हजार रुपये की कमाई

IRCTC Agent : अगर आप बिजनेस (business with railway) करके पैसा कमाने प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं रेलवे से जुड़े उसे बिजनेस के बारे में जिसके जरिए आप ₹25000 महीने की कमाई कर सकतेहैं। बताया जा रहा है कि इसे आप केवल 6999 रूपये में शुरू कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।
 
6999 रुपये में Railway के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने 80 हजार रुपये की कमाई

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रेलवे की नौकरी (railway job) कौन नहीं करना चाहता, लेकिन यह मौका सभी को मिल नहीं पाता। लेकिन, आप बिना रेलवे की नौकरी किए भी उसके साथ जुड़कर (busines with railway)  हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए न तो कोई परीक्षा पास करनी होगी और न ही कोई निवेश करना पड़ेगा। आप बस आईआरसीटीसी (IRCTC) का एजेंट बनकर हर महीने घर बैठे 80 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं। बस इंटरनेट कनेक्‍शन और एक कंप्‍यूटर के जरिये टिकट बुकिंग करनी होगी। हर टिकट पर आपको रेलवे (Indian Railway) बड़ा मार्जिन देता है।


बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways latest updates) की सहयोगी कंपनी IRCTC को रेलवे टिकट बनाने के लिए एजेंट बनना होता है, यानी की आपकी पॉजिशन रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट की होगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट (ticket agent)  बनना होगा। जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। इसमें टिकट काटने पर एजेंट को कमीशन (Agent commission on ticket booking)  मिलता है। इसके जरिए एजेंट ई-टिकट बुक कर सकते हैं।


होती है कमीशन के तौर पर कमाई


एजेंट को एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है। IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है। 


महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं।


बचा सकते हैं 80,000 रुपये तक


ऐसे तो आपकी कमाई आपके द्वारा बुक की गई टिकट के हिसाब से होती है। इसलिए एक महीने में जितने टिकट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। अगर महीने में अच्छी बुकिंग मिल जाए तो एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है। अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40-50 हजार रु की कमाई की जा सकती है। 


अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी।