SSY Schemes : बेटियों के नाम पर इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Trending khabar TV (ब्यूरो) : हर माता पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएं। उनका मानना होता हैं कि बेटो की तरह ही बेटियों को भी बराबर का दर्जा दिया जाए। ऐसे में वह बेटियों के नाम पर कोई ना कोई खाता खुलवाने के बारे में सोचता हैं जिसमें निवेश कर वह मोटो मुनाफा भी पा सकें। आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप निवेश कर आप तगड़ा लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्कीम के तहत आप कितनी उम्र तक की बेटियों के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में निवेश करने पर कितना मिलेगा रीटर्न
सरकार द्वारा लागू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप खाता खुलाना चाहते हैं तो इस स्कीम के तहत आप इसमें 10 साल से भी कम उम्र वाली किसी भी लड़की का खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में आप अपने बजट के अनुसार हर महीने पैसे जमा करवा सकते हैं। ऐसे में इसमें आप हर साल लगभग 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये (Sukanya Samriddhi Yojana interest rate) तक की राशि जमा करवा सकेंगे। स्कीम में आपको लड़की के नाम पर 15 साल तक पैसे जमा करवाने होते हैं। जिस तारीख पर आप ये खाता खुलवाते है उस तारीख से लेकर 21 साल बाद ये खाता मैच्यॉर हो जाता है और आपको इसका तगड़ा रिटर्न (SSY par kitna milega return) मिल जाता है।
कितनी उम्र पर खुलवा सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस स्कीम में आपको 15 साल तक निवेश (investment tips) करना होता है। इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने की तारीख से लेकर 21 साल बाद ये खाता मैच्यॉर हो जाता है। आप ये खाता 10 साल से कम उम्र वाली किसी भी लड़की के नाम से खुलवा सकते हैं। जिसके तहत आप इस खाते में चाहे तो बजट अनुसार भी हर महीने पैसे जमा करवा सकते है। ऐसे में आप हर साल कम से कम 250 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक का निवेश इस खाते में कर पाएंगे। जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल की हो जाती है तो आप उसकी पढ़ाई या शादि के लिए कुछ हिस्सा पैसों को निकाल सकते हैं। आप चाहें तो ये खाता उस समय में बंद भी करवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि का खाता आप परीवार में दो बेटियों के नाम पर ही खुलवा सकते हैं। अगर आपके जुड़वा बेटियां है तो आप दो से ज्यादा बेटियों के भी खाते खुलवा कर बंपर मुनाफा ले सकते हैं और बेटियों का आने वाले भविष्य को सेफ व सुरक्षित बना सकते हैं।
खाते के मैच्यॉर होने पर मिलेगा इतना ब्याज
सुकन्या समृद्धि स्कीम (ssy interest rate) के तहत बेटियों के नाम से खोले जाने वाले खाते पर 8.2 प्रतिशत का बंपर ब्याज (ssy interest rate) दिया जाता है। आपकी ओर से जमा की गई राशि का ब्याज आपको हर बैंक एक समान ही देगा। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करवाते हैं तो 15 साल बाद इस खाते में आपका कुल निवेश 22,50,000 रुपये तक का हो जाएगा। वहीं खाता खुलवाने की तारीख से लेकर 21 साल बाद जब ये खाता मैच्यॉर (SSY maturity time) हो जाता है और इस खाते में आपकी बेटी को ब्याज जुड़कर गारंटी के साथ 69,27,578 रुपये मिलेंगे। खाते में जमा की गई राशि का ब्याज आपकी बेटी को 21 साल बाद 46,77,578 रुपये तक का मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं और इस खाते में बेटियों के नाम पर पैसा जमा करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप चाहे तों इस खाते को आप बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस (post office schemes) में भी खुलवा सकते हैं।