Movie prime

Small Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, निवेश के बाद हर महीने मिलेंगे 20,500 रुपये, जानें डिटेल 

Best Post office Saving Schemes: आज के समय में लोग अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग अपनी पहली नौकरी लगते ही शुरू कर देते है। दरअसल, रिटायरमेंट के बाद नियमित मंथली इनकम मिलना (retirement planning) आसान नहीं होता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश में है जो है आपको रिटायरमेंट के समय बम्पर रिटर्न दे तो ये खबर आपके (investment tips) लिए विशेष है। आइए खबर में विस्तार से जानते है पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में-
 
Small Savings Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल, निवेश के बाद हर महीने मिलेंगे 20,500 रुपये, जानें डिटेल 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रिटायरमेंट के बाद नियमित मंथली इनकम मिलना आसान नहीं होता है। हालांकि, यदि आप अपने कामकाजी सालों के दौरान समझदारी से निवेश करते हैं, तो यह संभव हो सकता है। यदि आप सही योजना में निवेश करना शुरू करते हैं, तो रिटायरमेंट (retirement planning) के बाद भी मंथली इनकम ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के तहतअंतर्गत आने वाली सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Best saving schemes) एक छोटी सेविंग स्कीम है। आपकी रिटायरमेंट की योजना के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

Gold Silver Price Today: महीने के दुसरे दिन भी लुढक गया सोना, चांदी भी हुई इतनी सस्ती, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

जानें सेविंग्स स्कीम के फायदे

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो इसमें एक साथ पैसा जमा कर सकते हैं। आपको हर महीने 20,000 रुपये तक मिल सकते हैं। इस योजना में आप 8.2 प्रतिशत ब्याज कमा सकते हैं। SCSS योजना का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल (SCSS Scheme benefits) का होता है। इस योजना में 60 साल से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक कोई भी एकसाथ पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना में अधिकतम निवेश सीमा 30 लाख रुपये है, जो पहले 15 लाख रुपये थी।

कर सकते हैं इतना निवेश

यदि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर साल लगभग 2,46,000 रुपये का ब्याज (post office saving schemes) मिलेगा। अब यदि हम इस पैसे को मंथली कैलकुलेट करें तो हर महीने लगभग 20,500 रुपये मिलेंगे।

Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेसa

कौन-कौन कर सकते हैं निवेश

इस योजना के तहत, वे लोग जो अपनी इच्छा से रिटायर होते हैं और जिनकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है, वे भी इस खाते को खोल सकते हैं। जो लोग इस योजना (investment tips) में शामिल होना चाहते हैं, वे नजदीकी डाकघर जाकर खाता खोल सकते हैं। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे पर टैक्स भी देना होगा। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम रिटायरमेंट के बाद नियमित मंथली इनकम के लिए एक सुरक्षित और फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है। आप योजना के सभी नियमों और शर्तों को समझकर उसमें निवेश करें।