Small Saving Schemes: इस सरकारी योजना से हर महीने पाएं 9,000 रुपए की इनकम, जानें डिटेल
Post Office Small saving schemes: आज के समय में हर कोई अपनी कमाई में से बचत करके बंपर रिटर्न वाले निवेश के विकल्प ढूंढ़ता है। दरअसल, ऐसा करने से मोटा फंड तो इकठ्ठा होता ही है साथ ही रिटायरमेंट (retirement planning) के बाद नियमित आय की व्यवस्था हो जाती है। अगर आप भी ऐसा ही कोई विकल्प ढूंढ रहे है तो आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम्स (Post Office Schemes) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। जिसमे निवेश करके आप हर महीने 9,000 रुपये की नियमित आय पा सकते हैं-
Trending Khabar Tv (ब्यूरो)। अगर आप भी एक ऐसे सुरक्षित इनकम सोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके लिए एकदम सही ऑप्शन साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) से आपको हर महीने एक अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। यह एक सरकरी स्कीम है, जो आकर्षक ब्याज के साथ आपको हर महीने एक गारंटीड अच्छी इनकम का वादा करती है। आइये समझते हैं कि POMIS आपकी बचत को एक मंथली इनकम सोर्स (high return schemes) में कैसे बदल सकता है।
जानें क्या है ये इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स (मंथली इनकम अकाउंट) स्कीम (MIS) एक सरकारी स्मॉल सेविंग्स प्लान है, जो निवेशकों को स्टेबल इंटरेस्ट रेट और मंथली इनकम प्रदान करता है। इस स्कीम पर निवेशक को 7.4% की ब्याज दर मिलती है। इसके तहत आपको कम से कम निवेश 1000 रुपए करना होगा। इसके बाद आप 1000 के मल्टीपल्स में निवेश को बढ़ा सकते हैं। सिंगल अकाउंट (Post Office Monthly Income Scheme benefits) के लिए अधिकतम लिमिट 9 लाख और जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपए है। इसके अंतर्गत 5 साल में अकाउंट मैच्योर होता है।
इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट ऑपरेट कर सकता है, जिसका अधिकतम अमाउंट सिंगल या जॉइंट अकाउंट में इन्वेस्ट किया जा सकता है। यहां अकाउंट को एक साल के बाद लेकिन (Government saving schemes) तीन साल की समाप्ति से पहले जमा राशि का 2% कटौती करके समय से पहले बंद किया जा सकता है। अगर अकाउंट 3 साल की समाप्ति के बाद बंद किया जाता है, तो जमा राशि का 1% काटा जाएगा।
कितने निवेश पर कितनी इनकम
- 5 लाख रुपए की जमा राशि के लिए - 3,083।33 रुपए प्रति माह
- 9 लाख रुपए की जमा राशि के लिए - 5,550 रुपए प्रति माह
- 15 लाख रुपए की जमा राशि के लिए - 9,250 रुपए प्रति माह
याद रहे कि ये रिटर्न निवेश (investment tips) अवधि के लिए निश्चित हैं, जो 5 साल है।
कैसे कर सकते है अप्लाई? (y)
- सिंगल एडल्ट
- जॉइंट अकाउंट (3 एडल्ट्स तक)
- किसी नाबालिग या विक्षिप्त व्यक्ति (Unsound mind) की ओर से अभिभावक
- 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग।