SBI बैंक में अब लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, ऐसे करें ATM में पैसा जमा, मिलेंगे कई फायदे और अन्य सुविधाएं भी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर बात कैश डिपाजिट की आती है। तो बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि अब बैंक में जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। ADWM मशीन एक तरह से (Cash Deposit in ATM)एटीएम मशीन ही होती है। जिसमें पैसे निकालने के अलावा अब पैसे जमा किए जा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तर से।
ADWM मशीन क्या है
ऐसा करने के लिए आपको किसी भी नजदीकी एटीएम में जाना होगा। इसमें पैसे जमा करने के लिए हर बैंक की एक लिमिट सेट होती है। SBI, HDFC, बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने की अलग लिमिट होती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि SBI के (SBI ATM me kaise kre paisa jma)ATM मशीन से बैंक में पैसे जमा कैसे कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपकिसी नजदीक के ATM पर जाएं, वहां पर अपना कार्ड मशीन में डालें, उसके बाद डोमेस्टिक और इंटरनेशल का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
ऐसे करें पैसा जमा
ऑप्शन को सेलेक्ट करें, और अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लें। इसके बाद डिपॉजिट का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें कैश डिपॉजिट पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका एटीएम पिन मांगा जाएगा, इसके बाद अमाउंट डाल दीजिए। जैसे ही आप ये सब फिल करेंगे उसके बाद पैसे डालने के लिए बॉक्स खुल जाएगा। उसके बाद जितने पैसे बॉक्स में डालने है। उतने पैसे डालने है उसको डालकर एंटर पर क्लिक कर दें। (How to cash deposit without ATM card)मशीन कैश काउंट करेगी, जिसके बाद एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें मौर कैश के बारे में पूछा जाएगा। अगर कैश ऐड करना है तो कर सकते हैं नहीं तो कंफर्म पर क्लिक कर दें।
बिना कार्ड के एक बार में करा सकते हैं इतना पैसा जमा
इसके बाद डिपॉडिट सक्सेफुल का ऑप्शन दिखाई देगा।ATM डिपॉजिट लिमिट हर बैंक की अलग होती है। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में आप बिना कार्ड के एक बार में 49900 रुपये जमा कर सकते हैं। अगर कार्ड के जरिए(cash deposit without ATM card) कैश जमा करना है तो इसमें 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं