Movie prime

Rule Change: 1 अक्टूबर से बैंक अकाउंट के साथ बदल जाएंगे ये 5 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा तगड़ा असर 

October 2024 Rule Change: सितंबर महीने का आखिरी हफ्ता अब जल्द ही ख़त्म होने जा रहा है। इसके बाद हर महीने की तरह अक्टूबर (1 October Rule Change Update) महीने में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है। दरअसल, 1 अक्टूबर से TRAI, शेयर मार्केट और बैंकिंग से जुड़े कई नए नियम लागू हो जाएंगे। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है इस लिस्ट पर-
 
Rule Change: 1 अक्टूबर से बैंक अकाउंट के साथ बदल जाएंगे ये 5 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा तगड़ा असर 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देशभर में हर नए महीने की शुरुआत में बैंकों से लेकर वित्तीय लेन देन से जुड़े कई बड़े बदलावों होते है। सितंबर का महीना बस कुछ ही दिनों में ख़त्म होने जा रहा है जिसके बाद अब अक्टूबर महीने में कई अहम नियमों (1 october rule change) में बदलाव होने जा रहे है। आपको बता दें, अक्टूबर में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों के साथ साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों  में भी बदलाव की जानकारी (savings account rule change) सामने आई है। इतना ही नहीं, बैंक में सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव किए जाने वाले हैं। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है इन बदलावों की पूरी लिस्ट पर-

गैस सिलेंडर की कीमतों में इतना बदलाव

हर महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। 1 अक्टूबर से एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी या गिरावट देखने को मिल (LPG Gas Cylinder Rule change) सकती है। इसके अलावा पीएनबी भी सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव कर सकती है।

क्रेडिट से जुड़े बदलेंगे ये नियम

SEBI ने शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से जुड़े नियमों का भी ऐलान किया। ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट (credit Rule change) का समय कम करके 2 दिन कर दिया है। इसके बाद अब रिकॉर्ड डेट से दो दिनों के अंदर ही बोनस शेयर दे दिया जाएगा।

TRAI करेगा ये अहम बदलाव

1 अक्टूबर से ट्राई 4जी और 5जी नेटवर्क के गुणवत्ता में सुधार लाने के कुछ बदलाव करने जा रहा है। इन नए नियमों को Jio, एयरटेल, बीएसएनएल और अन्य टेलिकॉम कंपनियों को मानना पड़ेगा। जो नियमों का उल्लंघन करेगा उसपर जुर्माना (TRAI rule change) भी लगाया जाएगा। नए नियमों में URL/APK लिंक वाले कुछ SMS की डिलीवरी पर पाबंदी लगाई गई है। हालांकि इन नियमों को 1 अक्टूबर से लागू करना था लेकिन फिलहाल इसकी डेट बढ़ा दी गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम

इस योजना के तहत पोतियों के लिए जो भी खाते दादा-दादी ने खुलवाए थे, उनपर एक्शन लिया जाएगा। 1 अक्टूबर से केवल अभिभावक ही ये अकाउंट (SSY Account Benefits) खोल सकते हैं। पुराने खातों को अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर किया जाएगा।

पीपीएफ के बदलें 3 नियम

1 अक्टूबर से केंद्र सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर भी नए नियम लागू होंगे। केंद्र ने पीपीएफ पर को लेकर 3 नए नियम बनाए हैं। इन तीन नियम के तहत पहले में एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (PPF account benefits) पर ब्याज तक तक नहीं मिलेगा जब तक खाताधारक 18 साल का ना हो जाए।