Movie prime

Rule change:  1 अक्टूबर 2024 को बैंक अकाउंट से लेकर इन वित्तीय नियमों में होंगे बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 October Rule change Update: बस दो दिनों में सितम्बर का महीना ख़त्म होने जा रहा है। जिसके साथ ही देशभर में कई अहम नियमों में भी बदलाव हो जाएगा। दरअसल,  इसमें एलपीजी की कीमतों से लेकर और पीपीएफ खाते (PPF account rule change) तक केसभी रूल्स शामिल हैं। जिनके बारे में आम आदमी को जरूर पता होना चाइए। आइये खबर में विस्तार से जानते है इनके बारे में-
 
Rule change:  1 अक्टूबर 2024 बैंक अकाउंट से लेकर इन वित्तीय नियमों में होंगे बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। हर महीने की तरह अगले महीने 1 अक्टूबर से देशभर में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। दरअसल, अक्टूबर की शुरुआत से ही देश में कई अहम नियम बदल जाएंगे। इन बदलावों के बारे जानना भी इसलिए जरुरी है क्यूंकि ये चेंज  आपकी जेब पर सीधा (1 october Rule change) असर डाल सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन बदलावों में PPF अकाउंट के नियमों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव सहित सुकन्या समृद्धि योजना (SSY benefits) में बदलाव शामिल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 बड़े बदलावों के बारे में।

बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में ये बदलाव

HDFC बैंक 1 अक्टूबर से अपने क्रेडिट के नियम में कुछ बदलाव करने वाला है। ये बदलाव HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड (HDFC credit card rule change) के लायल्टी प्रोग्राम में किया गया है। दरअसल, नए नियम के मुताबिक HDFC बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफार्म पर एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड प्वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Most Expensive Expressway: भारत का ये एक्सप्रेसवे पूरे 22 सालों में बनकर हुआ तैयार, टोल टैक्स इतना की अच्छे-अच्छों के छूटा दे पसीने

PPF अकाउंट के बदल जाएंगे ये नियम

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना में 1 अक्टूबर से तीन बड़े बदलाव होने जा रहा है। इन बदलावों की घोषणा 21 अगस्त को की गई थी। इन बदलावों में एक से ज्यादा पीपीएफ अकाउंट (PPF account benefits) रखने वालो पर एक्शन लिया जाएगा। अनियमित अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज का भुगतान तब किया जाएगा जब तक कि व्यक्ति खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हो जाता। मतलब जब तक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष नहीं हो जाती। 18 वर्ष के होने के बाद ही पीपीएफ ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा मैच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन (PPF account rule change)  उस डेट से किया जाएगा, जिस दिन से व्यक्ति अकाउंट खोलने के लिए योग्य हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Train टिकट बुक करते समय अपना ले ये ट्रिक, स्लीपर टिकट से भी कर सकते हैं AC कोच में सफर

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर बड़ा अपडेट

संबंधित खबरसुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जो देश की बेटियों के लिए सरकार ने शुरू की थी। नए बदलावों में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY account rule change) के अकाउंट को सिर्फ बेटियों के कानूनी अभिभावक ही संचालित कर सकते हैं। अगर बेटी का अकाउंट उसके कानूनी अभिभावक द्वारा संचालित नहीं है। ऐसी स्थिति में अकाउंट नेचुरल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है।