Railway List : यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे की लिस्ट के मुताबिक आज ये ट्रेनें हुई कैंसिल
Train Cancelled: भारत में इस समय में त्योहारी सीजन चल रहा हैं।गर्मी में बारिश राहत देने के बजाय कहर बनकर बरस रही है। ऐसे में तुफान ने गुजरात में भारी तबाही मचा रखी हैं। गुजरात पर अब आसमान से आफत बरस रही हैं। ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं या कहीं जाने का सोच रहे हैं तो जानें से पहलें एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट देखकर निकलें।रेलवेट्रेक पर बारिश का पानी भरने की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर(indian railway Train Cancelled) दिया गया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल पर भारी बारिश के कारण अधिक जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है।बता दें कि 28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड एक्सप्रेस और 28(heavy rainfall in gujarat) अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09182 छोटा उदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर इसके अलावा ट्रेन संख्या 09355 प्रतापनगर- छोटा उदेपुर डेमू। ट्रेन संख्या 09170 अलीराजपुर-प्रतापनगर पैसेंजर और ट्रेन संख्या 09108 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू रद्द की गई हैं।
रद्द हुई ट्रेनों की संख्या
आज के दिन यानि की 28 अगस्त 2024 को ट्रेन संख्या 09109 प्रतापनगर-एकतानगर ((ye train hui Cancelled) )मेमू, ट्रेन संख्या 09110 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू, ट्रेन संख्या 09113 प्रतापनगर-एकतानगर मेमू,ट्रेन संख्या 09114 एकतानगर-प्रतापनगर मेमू भी रद्द की गई हैं।
इस ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट
इसके अलावा आज यानि की 28 अगस्त 2024 को अलीराजपुर से चलने वाली (Cancelled train ki list)ट्रेन संख्या 09164 अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर दभोई स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। इस ट्रेन का रूट डायवर्ट हुआ हैं।