Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: इस योजना से फ्री में मिल रहा गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : PM Ujjwala Yojana: देश के हर घर में LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराना है. यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं है और जो लकड़ी, कोयला जैसे पारंपरिक ईंधन का इस्तेमाल कर रही हैं.
इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को धुएं और बीमारियों से बचाना और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करना चाहती है. सरकार की इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उज्जवला योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई -
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको नीचे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1.PMUY की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं.
2. वेबसाइट के होम पेज पर "Apply for New Ujjwala 3.0 Connection" लिंक पर क्लिक करें.
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जहां आपको निम्न में तीन एजेंसियां नजर आएंगी जिनमें ndane, Bharat gas, HP Gas में किसी एक को आपको सेलेक्ट करना होगा
4. इसके बाद चुनी हुई गैस एजेंसी की वेबसाइट पर जाएं. अगर आपने Bharat Gas का ऑप्शन चुना है, तो भारत गैस कनेक्शन की वेबसाइट पर जाएं.
5. नई वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “Ujjwala 3.0 New Connection” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद “Hereby Declare” पर टिक करने के बाद अपना राज्य और जिला चुनें, और “Show List” पर क्लिक करें.
7. नए पेज पर आपको आपने जिले के सभी डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट नजर आ जाएगी. लिस्ट में से अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को चुनने के बाद “Continue” पर क्लिक करें.
8. Continue करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट करें.
9. इसके बाद, आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे ध्यान से भरें.
10. फॉर्म भरने के बाद उसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें.
11. सबमिट करने के बाद, आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लें और उसके साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जमा करें.
12. फिर गैस एजेंसी आपके आवेदन की समीक्षा करेगी. यदि आप योग्य पाए जाते हैं, तो आपको फ्री गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा.
आप चाहें तो PMUY के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता मानदंड -
अगर आप अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का फायदा नहीं उठा पाईं हैं, तो आपके पास अभी भी आवेदन करने का मौका है. इसके लिए, आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
1.आवेदक एक महिला और भारत की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
2. आवेदक की आयु कम से कम 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
3. यह स्कीम राशन कार्ड धारक महिलाओं के लिए है.
4. आपके नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
5. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की सालाना आय 1,00,000 रुपये से कम और शहरी क्षेत्रों में 2,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए.
6. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य कमजोर वर्ग की महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगी.
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करती है तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं और अपने घर में स्वच्छ ईंधन का फायदा उठा सकती हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट -
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है.
आधार कार्ड (Aadhar Card)
आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
पासपोर्ट साइज फोटो आदि. (Passport Size Photo etc.)
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के फायदे -
PMUY योजना के तहत, लाभार्थी को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं:
मुफ्त LPG कनेक्शन: पात्र महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाता है.
मुफ्त LPG चूल्हा: लाभार्थी को फ्री में एक LPG चूल्हा दिया जाता है.
मुफ्त LPG सिलेंडर: लाभार्थी को फ्री में एक LPG सिलेंडर दिया जाता है.
PMUY भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जो गरीब परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन प्रदान करने में मदद कर रही है.