Movie prime

Power of SIP : SIP में निवेश कर कम समय में मिलेगा बंपर रिर्टन, जानें पूरा कैलकुलेशन

Retirement Corpus : आज के समय में हर इंसान अपने भविष्य को लेकर चितिंत रहता है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कहीं ना कहीं निवेश (SIP) करने का मना बनाते हैं। अगर आप भी अपने आने वाले जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने की जानकारी (Best Investment Tips) देने जा रहे हैं इसमें निवेश कर आप कम समय में बंपर मुनाफा हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Power of SIP : SIP में निवेश कर कम समय में मिलेगा बंपर रिर्टन, जानें पूरा कैलकुलेशन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : SIP में निवेश करना सुरक्षित और सेफ माना जाता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में निवेश करने की खासियत तो ये है कि आप इसमें अपने बजट के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। अगर आप इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि 1000 रूपये के निवेश से कम समय में 1 करोड़ (Benefits of SIP, ₹1 crore) का फंड कैसे तैयार कर  सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा कैलकुलेशन खबर में।

SIP की सबसे बड़ी  खास बात
SIP में आप एक हफ्ते , महीने और तीन महीने  (Quarterly) के आधार पर निवेश कर सकते हैं। इसमें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से निवेश कर  सकते हैं। इसमें जमा करने वाली रकम आप बैंक खाते से ऑटो-डेबिट कर सकते हैं।  लोगों को राशि के बदले चुने गए म्यूचुअल फंड (SIP in Mutual Fund) की संबंधित यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा, SIP में कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है, जिससे निवेश करना आसान हो जाता है, और आप इसमें निवेश कर कम समय में तगड़ा रिर्टन पा सकते हैं।

ऐसे करें भविष्य की प्लानिंग
यदि आप रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचने पर एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो एसआईपी में निवेश (Systematic Investment Plan me kese kre nivesh) कर आप अपने भविष्य को उज्ज्वन कर सकते हैं। इसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट (How SIP helps Build Wealth for Retirement) की उम्र तक पहुंचने पर उनकी वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर  सकेंगे। आप SIP में 1000 हजार रूपये के शुरूआती निवेश में कुछ ही सालों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं।  SIP में निवेश करना सुरक्षित होता है। आप इसमें आसानी से निवेश कर सकते हैं।

 


12 प्रतिशत की ब्याज दरें   
आप एक करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको इसमें राशि करने करने वाली रकम का  नियमित समय तय करना होगा। इसमें आपको 12 प्रतिशत की ब्याज दरें अनुमानित वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर मिलेगी। इसकी कैलकुलेशन (SIP calculation) इस प्रकार मिलेगी।

 

मंथली इन्वेस्टमेंट: 1,000 रुपये
टाइम पीरियड: 40 वर्ष या 480 महीने
अनुमानित एनुअल रिटर्न रेट: 12 प्रतिशत तक 

कुल निवेशित राशि: 4.80 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 1,14,02,420 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल राशि: 1,18,82,420 रुपये

कम समय में एक करोड़ होगा फंड तैयार

इस कैलकुलेशन के आधार पर आप खरे उतरते हैं तो जब आप रिटायरमेंट (Retirement Corpus  ) की उम्र तक पहुंच जाते है तो म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये की राशि हर  महीने  करके आप   40 सालों तक इसमें 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं। मिलने वाला ये फंड आपको भविष्य  को उज्ज्वल बना देगा। जरूरत पड़ने पर आप इस रकम को सही समय में और सही जगह लगा  सकते हैं।