Movie prime

Post Office की सुपरहिट स्कीम, मात्र 1000 रुपये निवेश पर मिलेगा मोटा रिर्टन 

Post Office Savings Schemes : अगर आप भी एक ऐसे सुरक्षित इनकम सोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपके लिए एकदम सही ऑप्शन साबित (leatest Post Office Scheme) हो सकती है। Post Office Savings Scheme में आपको हर साल एक अच्छी-खासी रकम मिल सकती है। यह एक सरकरी स्कीम है, जो आकर्षक ब्याज के साथ आपको हर महीने एक गारंटीड अच्छी इनकम का वादा करती है। 
 
Post Office की सुपरहिट स्कीम, मात्र 1000 रुपये निवेश पर मिलेगा मोटा रिर्टन 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पोस्ट ऑफिस में कई छोटी बचत योजनाएं हैं जो काफी आकर्षक हैं। इनमें से ही एक ऐसी इन्वेस्टमेंट स्कीम Savings Scheme है जो आपकी हर (Post Office Monthly Income Scheme) महीने कमाई कराती है। खास बात यह है कि इस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इस स्कीम के कुछ नियम और शर्त हैं जिसका पालन निवेशकों को करना होता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के बारे में। 


कम से कम 1 हजार रुपये से शुरु करना होगा निवेश


आपको बता दें कि इस योजना के लिए आपको कम से कम 1 हजार रुपये निवेश करना होगा। आप इसमें 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। साथ ही इसमें निवेश करने की मैक्जिमम लिमिट भी तय की गई है। आपको बता दें कि एक सिंगल खाताधारक अधिकतम 9 लाख रुपये तक इस (Benefit Of Post Office MIS Account) स्किम में निवेश कर सकता है। वहीं अगर आप दोनों का ज्वाइंट अकाउंट है तो आप इस स्कीम के अंदर मैक्जिमम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। अगर ज्वाइंट खाता है तो सभी को समान पैसा जमा करना होगा।

 


7.4 फीसदी की दर के ब्याज के साथ होने वाली है मोटी कमाई  


आपको जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको मंथली इनकम स्कीम में सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिये जाने वाला है। वहीं इस खाते के ओपन होने की तारीख से एक महीने पूरा होने पर ब्याज का पेमेंट किया जा सकता है। साथ ही साथ मैच्योरिटी (Retirement Plan with Post Office MIS Scheme) तक पैसों को जमा कराते रहना होगा। वहीं खाताधारक के जरिए मंथली ब्याज नहीं मिलता है तो ब्याज पर ब्याज भी नहीं प्राप्त होगा। इसके अलावा जमाकर्ता की तरफ से कोई शख्स एक्स्ट्रा पैसा जमा करता है तो वो पैसे वापस भी कर दिए जाएंगे।

 


5 साल के बाद करा सकते हैं अकाउंट क्लोज 


आपको बता दें कि इस स्कीम में आपकी मंथली इनकम स्कीम खाते के तहत पासबुक के साथ तय एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके खाता ओपन करने की तारीख से आने वाले 5 साल (MIS Scheme benifits) के बाद आप अपने इस अकाउंट को क्लोज करा सकते हैं। वहीं अगर खाताधारक की जान मैच्योरिटी से पहले ही हो जाती है तो खाता क्लोज कर दिया जाता है। वहीं ब्याज का पेमेंट बीते कुछ महीने तक किया जाता है। इसमें रिफंड की गई रकम भी शामिल हैं।

 

 

एक साल से पहले नहीं करा सकते हैं अकाउंट क्लोज


आप इन जमा किये गए पैसे को 1 साल खत्म होने से पहले वापस नहीं निकाल सकते हैं। अगर खाता या फिर खाते की ओपनिंग की तारीख से 1 साल से बाद और 3 साल से (MIS Scheme ko kitny vakt baad break kara sakty hai) पहले क्लोज कर दिया जाता है। मूलधन से 2 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और बैलेंस की रकम का पेमेंट किया जाएगा।