Movie prime

PNB Bank ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, बैंक ने बदले यह 5 न‍ियम

PNB latest Rule change Update: पीएनबी (PNB bank) खाताधारकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के नामी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB savings account) ने सेव‍िंग अकाउंट से लॉकर चार्ज तक कई नियमों में हाल ही में बड़े बदलाव किए है। आपको बता दें, इन बदलावों का असर सीधा ग्राहकों आपकी जेब पर देखने को मिलने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है नए नियमों के बारे में-

 
PNB Bank ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, बैंक ने बदले यह 5 न‍ियम

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  पीएनबी अकाउंट में मंथली और त‍िमाही आधार पर एवरेज बैलेंस को लेकर बदलाव क‍िया गया है। यह अलग-अलग एर‍िया के ह‍िसाब से होगा। रूरल एर‍िया के अकाउंट (PNB bank account) में मंथली और त‍िमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन में 1000 रुपये और अर्बन एंड मेट्रो स‍िटी में 2000 रुपये है। अगर आप म‍िन‍िमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो आप पर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की पेनाल्‍टी लग सकती है। 

खाते से जुड़े बदलें ये नियम

बैंक ने डीडी चार्ज में भी बदलाव क‍िया है। पहले यह म‍िनिमम 50 रुपये और 10000 से लेकर एक लाख रुपये तक 4 रुपये प्रत‍ि हजार था। इसके अलावा एक लाख से ज्‍यादा के डीडी पर 5 रुपये प्रत‍ि हजार था (PNB minimum balance rules) और म‍िन‍िमम यह 600 रुपये था। लेक‍िन अब नए न‍ियम के तहत आप ज‍ितने अमाउंट का डीडी बनवाते हैं उसका 0.40 प्रत‍िशत डीडी चार्ज के तौर पर देना होगा। म‍िन‍िमम यह राश‍ि 50 रुपये और मैक्‍स‍िमम 15000 रुपये रहेगी।

Gold Price: सोना पहुंचेगा 81,000 के पार, अब भी है मौका खरीदारी करने में ना करें देरी, जानिए किसने किया ये दावा?

पहले डुप्‍लीकेट डीडी जारी करने पर बैंक की तरफ से 150 रुपये चार्ज ल‍िया जाता था। लेक‍िन अब यह बढ़ाकर 200 रुपये कर द‍िया गया है। इसी तरह 50000 रुपये तक की नकद राश‍ि जमा करने पर लगने (PNB cheque rules) वाले चार्ज को 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर द‍िया गया है।

चेक नियमों में ये बदलाव

अपर्याप्त राशि के कारण चेक वापसी पर 300 प्रति चेक की फीस है। करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी के लिए क‍िसी भी फाइनेंश‍ियल ईयर में पहले तीन चेक की वापसी पर 300 रुपये चेक के ह‍िसाब से फीस(PNB rule change)  ली जाएगी। लेक‍िन चौथे चेक की वापसी से यह बढ़कर 1,000 रुपये प्रत‍ि चेक हो जाएगा। अपर्याप्त राशि के अलावा क‍िसी दूसरे कारण से चेक लौटने पर 100 रुपये चेक ल‍िया जाएगा। टेक्‍न‍िकल इश्‍यू या बैंक की तरफ से क‍िसी दूसरे कारण से चेक लौअने पर क‍िसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

Wine Beer : पीने वाले जान लें कैसे उतरती है शराब, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी

लॉकर रेंट चार्ज का नया नियम

लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव क‍िया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे लॉकर के ल‍िए 1000 रुपये, सेबी अर्बन के ल‍िए 1250 रुपये और अर्बन / मेट्रो के ल‍िए 2000 रुपये की फीस लगेगी। मीड‍ियम साइज के लॉकर (PNB locker fees) के लिए इसी तरह 2200, 2500 और 3500 रुपये का भुगतान करना होगा। लेक‍िन यद‍ि आपके लॉकर का साइज लार्ज है तो यह चार्ज 2500, 3000 और 5500 रुपये होगा। वेरी लार्ज साइज के लि‍ए चार्ज 6000 और 8000 रुपये है। एक्‍सट्रा लार्ज के ल‍िए (PNB latest Update)  सभी जगह का फ‍िक्‍स चार्ज 10000 रुपये है।