PM Kisan Yojana: किसान योजना की 18 वीं किस्त का हो गया ऐलान, जल्दी चेक कर लें अपना अकांउट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : PM Kisan Yojana: देशभर के जो करोडों किसान 18 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्दी खत्म होने जा रहा हैं। जी हां, केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 18 वीं किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से 5 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त की राशि आएगी।
अगर आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए। दरअसल, योजना के नियमों के अनुसार योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन पूरा होगा। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा सितंबर व अक्टूबर माह में अभियान चलाकर ई-केवाईसी से वंचित किसानों की ई-केवाईसी कराया जाना है। इसको लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर पर शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। किसान शिविर में जाकर भी अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।
किसान स्वयं के स्मार्टफोन से कर सकते हैं ई-केवाईसी -
किसान घर बैठे स्मार्टफोन से भी पीएम किसान (PM Kisan) के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी कर सकते है। इसके लिए किसान का निबंधित मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। ऐसा होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि निबंधित मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
किसान सीएससी से भी करा सकेंगे ई-केवाईसी (Kisan e-KYC)
स्मार्ट फोन नहीं रखनेवाले किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। यहां आधार कार्ड और निबंधित मोबाइल नंबर लेकर किसान अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर किसानों को 17 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा सीएसपी संचालक 10 से 20 रुपया सर्विस चार्ज लेते हैं।