Movie prime

Petrol Diesel Price Today: देश के इन शहरों में एकदम उछले पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जानें कितने बढ़े दाम 

24 August 2024 latest Petrol Diesel Price: हर सुबह की तरह आज भी तेल कंपनियों ने नए पेट्रोल डीजल के दाम जारी (petrol rates today)  कर दिए है। आपको बता दें, आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी उछाल (diesel rates today) दर्ज किया गया है। आइए खबर में विस्तार से जानते है देश में कहां रहा कितना दाम-

 
Petrol Diesel Price Today: देश के इन शहरों में एकदम उछले पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जानें कितने बढ़े दाम 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश भर में आज यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तो ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत (latest Petrol diesel Price Today) में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक (Petrol Diesel RatesToday) तेल का क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं।

24 August 2024, शनिवार को यूपी के हर एक जिलों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव में जनता को (Petrol Price Today) राहत दी गई है। आइए जानते हैं आज के ईंधन के दाम-

लखनऊ
पेट्रोल 94.56 रुपये
डीजल 87.66 रुपये

कानपुर
पेट्रोल 94.50 रुपये (kanpur petrol diesel rates)
डीजल 88.86 रुपये

24 घंटे AC चलानें से भी नही आएगा बिजली बिल बस अपना लें ये टिप्स

प्रयागराज
पेट्रोल  94.72 रुपये
डीजल 87.86 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 94.0 रुपये
डीजल 87.32 रुपये

आगरा
पेट्रोल 94.51 रुपये
डीजल 87.57 रुपये

वाराणसी 
पेट्रोल 95.18 रुपये
डीजल 88.35 रुपये

मेरठ (meerut latest petrol rates) 

पेट्रोल 94.36 रुपये
डीजल 87.41 रुपये

नोएडा
पेट्रोल 94.72 रुपये
डीजल 87.83 रुपये

 

अगर अब तक नहीं म‍िला Income Tax Refund, तो तुरंत निपटा लें ये काम, झट से आएगा रिफंड

गाजियाबाद
पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.75 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 94.85 रुपये
डीजल 88.99 रुपये

घर बैठे जानें कीमतें 

आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के (indian oil customer care number) उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी (latest diesel price) जानकारियां दे दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा।