Movie prime

Petrol-Diesel Price Today: जारी हो गई आज की पेट्रोल-डीजल की नईं कीमतें, चेक करें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today: आपको बता दें कि आज यानी 25 अगस्त रविवार की सुबह तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर लें आज के ताजा रेट...
 
Petrol-Diesel Price Today: जारी हो गई आज की पेट्रोल-डीजल की नईं कीमतें, चेक करें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Petrol-Diesel Price Today: हमारे देशभर में सुबह 6 बजे हर रोज पेट्रोल-डीजल की नईं किमतें जारी कर दी जाती हैं। इसी के चलते आज यानी 25 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी हो गए हैं। आपको बता दें कि कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तेल (Petrol-Diesel Price Today) के भाव समान हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में टैक्स पर कमी और बढ़ोतरी के चलते देश के कई प्रमुख शहरों में तेल के दामों में मामूली अंतर आया है. आइए देखते हैं कि 25 अगस्त को आपके शहर में तेल के क्या दाम हैं.


देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     103.94     89.97
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.85     92.44
बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27


डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है. 

OMCs जारी करती हैं दाम -
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम -
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.