Movie prime

Petrol Diesel Price: इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, टंकी फुल करवाने से पहले जाने 1 लीटर तेल का ताजा भाव 

27 August 2024 Latest Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल की कीमतें हर रोज सुबह बजे तेल कंपनियों द्वारा जारी कर दी जाती है। आपको बता दें, पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में काफी (Latest petrol rates) उतार चढ़ाव नजर आ रहा है। जिसके बाद आज देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तगड़ा उछाल नजर आया हैं। आइए खबर में विस्तार (latest diesel rates) से जानते है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स-

 
Petrol Diesel Price: इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, टंकी फुल करवाने से पहले जाने 1 लीटर तेल का ताजा भाव

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी सस्ती होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड का भाव भले ही उतार-चढ़ाव वाले स्तर पर हो लेकिन घरेलू बाजार पर इसका कोई असर (petrol diesel rates Today) नहीं पड़ रहा है। घरेलू बाजार में 27 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 27 अगस्त को भी एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है। 27 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं। हालांकि मार्च में तेल कंपनियों (latest petrol diesel rates) की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया था।     

कुछ समय पहले तेल हुआ सस्ता 

 

बता दें कि मार्च में आखिरी बार तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। पेट्रोल और डीजल (petrol price today) की कीमतें मार्च में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती की गई थी। 

Saving Account में इस लिमिट तक रख सकते हैं पैसा, इससे ज्यादा पर चुकाना होगा इनकम टैक्स

दिल्ली समेत इन महानगर में क्या है हाल

 

दिल्ली में 26 अगस्त के दिन पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर (Delhi petrol diesel rates today) और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल (Mumbai petrol diesel rates)  का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है। 

दूसरे शहर का हाल 

शहर      पेट्रोल     डीजल

बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76 (Noida Petrol Diesel Price today)

 

Multiple Bank Account : एक से अधिक बैंक में खुलवा रखें है अकाउंट तो जानिए इससे होने वाले फायदे और नुक्सान


गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27 (Patna latest Petrol Diesel Price) 

OMCs अपडेट करती हैं कीमत

 

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं। अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।