Petrol Diesel Price: 30 अगस्त को पेट्रोल डीजल के दाम गिरे धड़ाम, जाने अपने शहर का लेटेस्ट रेट
30 August 2024 Latest Petrol Diesel Price: पिछले काफी दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव नजर आ रहे। आपको बता दें, तेल कंपनियों द्वारा रोज पेट्रोल डीजल (Petrol Price Today) की नयी कीमतें जारी कर दी जाती है। हर रोज की तरह आज यानी बुधवार सुबह 6 बजे ही लखनऊ समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल (Diesel Price Today) की कीमतें तय कर दी गईं। आइए खबर में विस्तार से जानते है किस शहर में कितने बदले है दाम-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से तय की जाती हैं | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलाव न होने से शहरों पर भी इसका असर नहीं पड़ता | हर सुबह की तरह आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों (latest petrol diesel rates) को जारी कर दिए है। 30 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तेल के भाव समान हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में टैक्स पर कमी और बढ़ोतरी के चलते देश के कई प्रमुख शहरों में तेल (petrol diesel price today) के दामों में मामूली अंतर आया है। आइए देखते हैं कि 30 अगस्त को आपके शहर में तेल के क्या दाम हैं।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62 (Delhi latest petrol price)
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76 (Noida latest petrol diesel price)
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी। वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये , कोलकाता में 92.76 रुपये (Kolkata petrol diesel price today) के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है।
जानें कौन जारी करती हैं दाम?
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं। हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol rates today) को नहीं बदला गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Diesel rates today) को जारी करती हैं। घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं।
Home Buying : नया फ्लैट खरीदना सही या पुराना, जानिये कौन सा है फायदे का सौदा
घर बैठे ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं (indian oil customer care number) तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।