Onion Prices: महंगी प्याज से अब मिलेगी राहत, सिर्फ 35 रूपयें में खरीदें किलोभर, जानें कहां
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : प्याज के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।जिस वजह से लोगों की रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए पहल शुरू की है। अब इस नई पहल के तहत सरकार प्याज 35 रुपए किलो के हिसाब से बेच (Onion Prices)रही है। इसके लिए सरकार ने कुछ शहरों में मोबाइल वैन तैनात कर दिए है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
उठा लें मौके का फायदा
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर से लेकर चेन्नई, जयपुर, रांची, (government selling onions)कोलकाता जैसी जगहों पर सरकार ने सिर्फ 35 रुपये किलो में प्याज दिलाने के लिए मोबाइल वैन तैनात कर दी हैं।आप भी इस मौके का फायदा उठाकर सस्ते प्याज खरीद लें।
इन राज्यों में मिल रहे सस्ते प्याज
आपको बता दें कि यहां पर प्याज मार्केट प्राइस से लगभग आधे दाम पर मिल रहे हैं (DELHI- NCR me kya hai pyaj ke damm)तो इसके लिए आपको थोड़ी कोशिश करनी पड़ेगी। देश के कई शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, कोलकाता की मोबाइल वैन की लोकेशन आपको इन X पोस्ट के जरिए मिल जाएगी।
35 रुपये किलो में प्याज
झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में आने वाले चुनावों के मद्देनजर क्या ये(Pyaj Ki kimatein) फैसला लिया गया है, तो इस सवाल का जवाब आगे चलकर पता चलेगा। आपको बता दें कि प्याज के दाम जहां-जहां सस्ते हैं अगर उनके हिसाब से आप फैसला लें तो जल्दी पहुंचकर आप भी 35 रुपये किलो में प्याज हासिल कर सकते हैं