Movie prime

October 2024 Bank Holiday : अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

October Bank Holiday List in Hindi : अक्सर आपने देखा होगा कि देशभर के सभी बैंकों की छुट्टियां की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की जाती है। ऐसे में आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगले महीने यानी अक्टूबर में कितने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आइए खबर में चेक करते हैं रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट।
 
October 2024 Bank Holiday : अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज भी अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम (work related to bank) होता है तो लोगों को बैंक जाना पड़ता है क्योंकि सब काम ऑनलाइन जो नहीं हो पाते। जैसे- अगर कोई होम लोन लेता है तो पेपर्स साइन करने या अन्य वजहों से बैंक जाना(latest bank news) पड़ता है या फिर अगर आप डिमांट ड्राफ्ट बनवा रहे हैं तो भी आपको बैंक जाना पड़ता है आदि। वहीं, कई बैंकों में तो खाता खुलवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, लेकिन पासबुक लेने और अन्य चीजों के लिए बैंक जाना ही पड़ जाता है। 


ऐसे में अगर आप अक्तूबर (October 2024 Bank Holiday )महीने में किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा ठहरिए कयोंकि पहले आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में(bank holiday list) जान लेना चाहिए। दरअसल, अक्तूबर माह में कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, ये आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।


2, 3 और 6 अक्तूबर


2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर और 3 अक्तूबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने और महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। (October Bank Holiday List in Hindi)


6 अक्तूबर को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी


10 से 12 अक्तूबर

10 अक्तूबर को महा सप्तमी होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी और 11 अक्तूबर को महानवमी होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे
12 अक्तूबर को आयुध पूजा, दशहरा और दूसरा शनिवार होने के अवसर पर देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी

 

13, 17 और 20 अक्तूबर


13 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे और 17 अक्तूबर 2024 को कटि बिहू के अवसर पर असम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। साथ ही इसी दिन प्रगट दिवस  यानी वाल्मीकि जयंती के कारण भी कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
20 अक्तूबर 2024 को बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी, इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा

 

26, 27 और 31


26 अक्तूबर को महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में और परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे
27 अक्तूबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
31 अक्तूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन है, इसलिए इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक छुट्टी वाले दिन भी चालू रहेंगी ये सर्विस -

बैंक छुट्टी वाले दिन भी कई सर्विस चालू रहती है। बैंक हॉलिडे (bank holiday list 2024) वाले दिन अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैकशन पेमेंट करना चाहते हैं तो  नेट बैंकिंग (Net Banking) सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको कैश निकलवाना है तो आप एटीएम (ATM) जा सकते हैं।