Movie prime

Mukesh Ambani House:  मुकेश अंबानी का हर महीने कितना आता है बिजली बिल, जानकर उड़ जाएंगे होश

Ambani House Electricity bill :देश के सबसे अमीर आदमी और दिग्गज कारोबारी के बारे में हर कोई जानता है। इनके महंगे -महंगे शौंक पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। सबसे महंगी और नायाब चीज है अंबानी का घर। 27 मंजिला इस घर को देख आपके होश उड़ जाएंगे। लेकिन सबसे हैरानीजनक सवाल तो ये है कि अंबानी के घर का बिजली बिल (Ambani Electricity bill) कितना आता होगा। अगर आप भी यही सोच रहे है तो आज हम आपको यही बताने वाले है कि इनका बिजली बिल कितना आता है और जिसे सुन कर आपके होश उड़ें के उड़े रह जाएंगे। 

 
Mukesh Ambani House:  मुकेश अंबानी का हर महीने कितना आता है बिजली बिल, जानकर उड़ जाएंगे होश

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Mukesh Ambani House: दुनिया में एक से एक अमीर व्यक्ति मौजूद है। इनमें मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस शख्स में से एक हैं। सिर्फ एशिया ही नहीं पूरी दुनिया में उनके कारोबार के चर्चे होते हैं। हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के एक से बढ़कर एक दिग्गज पहुंचे थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बात अगर मुकेश अंबानी की हो और उनके आलीशान महल एंटीलिया की चर्चा (antilia) ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया का बिजली बिल (Antilia bijli bill) कितना आता है। चलिए जानते हैं।

मुंबई के दिल में बसा है एंटीलिया। 27 मंजिला यह इमारत अपने आप में सिविल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है। इसमें तीन हैलीपैड, 168 कारों की पार्किंग, स्वीमिंग पूल, स्पा, हेल्थ केयर, मंदिर, टेरेस गार्डन, स्नो रूम, 9 विशालकाय लिफ्ट और 50 लोगों के एक साथ बैठकर देखने के लिए थियेटर भी है। एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है। 

यह बिल्डिंग इतनी विशालकाय है कि इसमें हाईटेंशन इलेक्ट्रिकल कनेक्शन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया में अच्छी खासी मात्रा में बिजली की खपत (Electricity consumption in Antilia) होती है। माना जाता है कि जितनी बिजली एंटीलिया अकेले खर्च करता है, उतने में मुंबई के 7000 मिडिल क्लास परिवारों के घर रोशन हो सकते हैं। 

सेफ्टी के मामले में ये घर सोच समझ कर डिजाइन (Antilia safety features) किया गया है। एंटीलिया आठ तीव्रता का भूकंप झेल सकता है। इसे साल 2006 में बनाना शुरू किया गया था और यह 2010 में बनकर तैयार हुआ। इसे बनाने में करीब 15000 करोड़ रुपये का खर्च आया था। 

देश के सबसे अमीर व्यक्ति के घर के बारे में बता दें कि कहा जाता है कि दुनिया की शायद ही ऐसी कोई सुविधा हो जो एंटीलिया में मौजूद ना हो। एंटीलिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टाफ को 1.5 से 2 लाख रुपये प्रति महीना की सैलरी (salary of workers or servants in antilia) दी जाती है। 

1.120 एकड़ जमीन पर फैले एंटीलिया (Antilia design) के अंदरूनी डिजाइन्स में कमल और सूर्य के आकार का इस्तेमाल किया गया है। इस इमारत की हर मंजिल पर ना तो एक जैसा मटीरियल लगाया गया है और ना ही एक जैसा उसका डिजाइन है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2010 में एंटीलिया में गृह प्रवेश पूजा हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य के डर से अंबानी परिवार एक दम से इस इमारत में शिफ्ट नहीं हुआ। साल 2011 में 50 नामी पंडितों ने बिल्डिंग में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया, जिसके बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार इस बिल्डिंग (ambani house) में शिफ्ट हो गया।

अगर हम बात करें एंटीलिया में बिजली का बिल (electricity bill in antilia) कितना आता है तो रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटीलिया में हर महीने बिजली की खपत करीब 6,37,240 यूनिट है। यानी एंटीलिया का हर महीने बिजली का खर्च औसतन 70 लाख रुपये तक आता है। यह राशि ज्यादा भी हो सकती है।