Movie prime

Milk Rate Today : आम आदमी को तगड़ा झटका, अमूल के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ा दिए दूध के रेट

Milk Price 18 July - बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पिछले कई दिनों से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच अमूल के बाद एक और कंपनी ने दूध के रेट में इजाफा कर दिया है। ऐसे में आम जन की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कितने रुपये लीटर मिल रहा दूध-  
 
Milk Rate Today : आम आदमी को तगड़ा झटका, अमूल के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ा दिए दूध के रेट

Trending Khabar TV (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में अब सांची का दूध (sanchi milk price) लोगों को ₹2 महंगा मिलेगा। सांची ने मंगलवार से दूध की कीमतों में यह इजाफा किया है। एक लीटर दूध की कीमत ₹2 तक बढ़ाई गई है जबकि आधा लीटर दूध ₹1 महंगा मिलेगा। भोपाल में 17 जुलाई से नए रेट (Bhopal milk new rates) लागू होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले 3 जून को अमूल अपने दूध में ₹2 (Amul milk rate) प्रति लीटर इजाफा कर चुका है। उसके बाद अब सांची ने भी कीमत बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। सांची के अनुसार उसने करीब दो साल बाद दूध की कीमतों (Sanchi Milk Rate) में इजाफा किया है। दूध के अलावा अन्य किसी प्रोडक्ट के रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सिर्फ भोपाल ही नहीं, प्रदेश के सभी 6 दुग्ध संघों ने रेट में बढ़ोतरी की है।

सांची के कर्ताधर्ताओं के अनुसार दूध की उत्पादन लागत बढ़ गई है, किसानों को भी ज्यादा रेट मिल रहा है, इसलिए अमूल ने भी कीमतें बढ़ा दीं। बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रतिदिन अमूल दूध (Madhya Pradesh Amul Milk Price) की 3 लाख लीटर खपत होती है। इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है, वहीं भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है।

भोपाल में पैंकिंग की बजाय खुला दूध (Bhopal Milk Price) ज्यादा बिकता है। यह 6 से 8 लाख लीटर रोज बिकता है। पैकेट वाले दूध में भोपाल में सबसे ज्यादा 3 लाख लीटर दूध सांची का बिकता है। वहीं अमूल दूध की खपत 60 हजार लीटर है। भेपाल में सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी का दूध भी पैकेट में बिकता है। सौरभ और श्रीधी का करीब 1 लाख लीटर दूध भोपाल जिले में बिकता है।