low cibil score : सिबिल स्कोर हो गया है डाउन तो इन तरीकों से करें सुधार, जानिए पूरा प्रॉसेस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के जमाने में कुछ लोग आर्थिक तंगी के कारण लोन लेने के बारे में विचार करता है। लोन में सिबिल स्कोर का बड़ा रोल होता हैं कई कारणों से समय पर लोन न भरने व क्रेडिट कार्ड का बिल समय से ना भरने पर यह गड़बड़ा जाता है। अगर आपका भी सिबिल स्कोर (LOW CIBIL SCORE) खराब है तो आप कुछ तरीकों को अपना कर इसे सुधार कर सकते हैं आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इस तरीके से करें खराब सिबिल ठीक
आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेते है तो इसे समय पर चुकना भी बेहद जरूरी होता है। वहीं अगर समय पर लोन की ईएमआई का भुगतान नहीं किया जाता हैं तो बैंक की तरफ से आपका सिबिल खराब होने लगता है। खराब सिबिल स्कोर (How to improve bad CIBIL score) को ठीक करवाने के लिए कम से कम 6 महीने या एक साल तक का समय लग जाता है। ऐसा नहीं कि बिना ही लोन की ईएमआई भरे बैंक आपका सिबिल स्कोर ठीक कर देगी। बैंक से लिया गया लोन समय पर चुका कर ही आप अपना खराब सिबिल स्कोर ठीक करवा सकते हैं।
लिमिट में ही क्रेडिट कार्ड का करें यूज
बता दें, सिबिल स्कोर (कैसे सुधरेगा खराब सिबिल स्कोर) आपकी फाइनेशिसल हिस्ट्री बताती है। ऐसे में पता चल जाता हैं कि बैंक से लिया गया लोन समय पर चुकाया गया हैं कि नहीं। बैंक से लिए गए लोन की राशि का भुगतान आपको समय से पहले ही कर देना चाहिए। वहीं आपको ईएमआई देते समय कुछ बातों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। वहीं क्रेडिट कार्ड का यूज भी लिमिट में करना चाहिए। बता दें कि 80 प्रतिश्त से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का यूज ना करें और समय-समय पर बिल का भुगतान करते रहें। इन सब बातों को अगर आप ध्यान में रखते हैं तो आपका खराब सिबिल स्कोर 6 से 1 साल के अंदर ही बेहतर हो जाएगा।
कितना स्कोर माना जाता है सही
किसी भी ग्राहक का सिबिल स्कोर अगर 500 से कम होता है तो यह खराब श्रेणी में आता है और बैंक उनको लोन देने से मना कर देता है। हो सके तो कोशिश करें कि यह 500 से कम ना हो। यह भी बता दें कि वैसे तो 550 तक का सिबिल स्कोर (How accurate is the score) भी सही माना जाता है। वहीं,अगर आपका स्कोर 750 के ऊपर है तो सिबिल स्कोर अगर अच्छा है तो कम इंटरेस्ट पर आपको आसानी से चीज मिल जाती है। यह स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है।