Ladla Bhai Yojana : ग्रेजुएट को 10 हजार व 12वीं पास को 6 हजार रुपये देगी सरकार, इस योजना से भागेगी बेरोजगारी
Ladla Bhai Yojana : अगर आप ग्रेजुएट डिग्री होल्डर हैं तो आपकी मौज होने वाली है। सरकार की ओर से आपको 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, 12वीं पास के लिए भी सरकार ने तोहफा देने की तैयारी कर ली है। 12वीं पास को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि सरकार की ओर से एक योजना के तहत दी जाएगी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : लाडकी बहीण योजना की तर्ज पर लाडला भाई योजना (Ladla Bhai Yojana) का आगाज करने की तैयारी सरकार की ओर से कर ली गई है। जल्द ही ग्रेजुएट व 12वीं पास युवाओं के खाते पैसों से लबालब होंगे। महाराष्ट्र सरकार की ओर से लाडला भाई योजना शुरू किए जाने की घोषणा की गई है।
यह भी माना जा रहा है कि यह सब प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है। डिप्लोमा धारकों के लिए भी सरकार ने 8000 रुपये हर माह देने की योजना बनाई है।
Maharashtra Ladla Bhai Yojana को लेकर यह बोले सीएम
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे(Maharashtra CM Eknath Shinde) की ओर से प्रदेश में बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लेने की बात कही गई है। महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने 'लाडला भाई योजना' की शुरुआत की है। इसके तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी।
इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने हाल ही में प्रदेश का अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट में उनके द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की घोषणा की गई थी। इसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
युवाओं का भविष्य होगा उज्ज्वल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे दे रही है। ये इतिहास में पहली बार है जब कोई सरकार इस तरह की कोई योजना पेश कर रही है। इस योजना से न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप मिलेगी बल्कि सरकार युवाओं को वजीफा भी दे रही है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करेगा।
युवाओं की नाराजगी को दूर करने का प्रयास
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra chunav kb hn)होने हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
इसके पीछे बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को लेकर युवााओं में सरकार के प्रति बढ़ती नाराजगी को मुख्य वजह बताया गया था। अब सरकार ने युवा वर्ग को खुश करने का नया रास्ता इस स्कीम के जरिये निकाला है।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवा अन्य कारखानों में अनुभव और कुशलता हासिल करेंगे। अब महाराष्ट्र सरकार उन्हें बेरोजगारी से उबरने के लिए भत्ता देगी।
विपक्ष उठाता रहा है यह मुद्दा
गौरतलब है कि विपक्ष का महाविकास अघाड़ी गठबंधन भी लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठाता रहा है। ऐसे में शिंदे सरकार की इस घोषणा को विपक्ष के इस हथियार की काट के तौर पर देखा जा रहा है। चर्चाएं हैं कि अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह जाएगा, जिससे सत्तारुढ़ पक्ष की आलोचना की जा सके और सरकार को विधान सभा चुनावों में भी इसका सीधा फायदा मिलेगा।
चुनावी आंकड़ों पर नजर डालें तो लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए में भाजपा, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजीत) गुट को 17 सीटें मिली थी तथा इंडी गठबंधन ने 30 सीटें जीती थी।