Movie prime

Home Loan लेने से पहले जान लें ये हिडन चार्जेज, अधिकतर को नहीं हैं इसकी जानकारी

Hiden Charges: आप जानते हैं कि किसी नौकरीपेशा आदमी के लिए अपना खुद का घर बनाना सबसे बडा सपना होता हैं। इसी सपने को पुरा करने के लिए आपको Home Loan लेने की जरूरत पड ही जाती हैं। इसी को लेकर हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप बैंक से होम लोन लेते हैं तो इनके पीछे कईं हिडन चार्जेज होते हैं जो आपको पता नहीं होते तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
 
Home Loan लेने से पहले जान लें ये हिडन चार्जेज, अधिकतर को नहीं हैं इसकी जानकारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Home Loan Interest Rates: घर खरीदने वालों के लिए Home Loan बहुत मददगार है. आजकल ज्‍यादातर लोग होम लोन लेते हैं. लोन लेते समय ग्राहकों को बैंक होम लोन की ब्‍याज दर और प्रोसेसिंग फीस (Home Loan Interest Rates and Processing Fees) वगैरह के बारे में जानकारी देते हैं, लेकिन ऐसे कई चार्ज हैं, जो होम लोन की तमाम सर्विसेज के बदले वसूले जाते हैं, लेकिन बैंक इनके बारे में ग्राहकों को जानकारी नहीं देते हैं. यहां जानिए इनके बारे में.


आवेदन शुल्‍क -
कई बैंक आपसे लोन के लिए अप्‍लाई करते समय आवेदन शुल्‍क लेते हैं, इसे लॉगिन चार्ज भी कहा जाता है. ये शल्‍क 2,500 से 6,500 रुपए के बीच होता है. लोन का अप्रूवल मिलने के बाद में इसे आपके लोन की प्रोसेसिंग फीस में एडजस्‍ट कर दिया जाता है. लेकिन अगर आपका लोन अप्रूव नहीं हुआ तो बैंक इसे वापस नहीं करते हैं.

फोरक्लोजर चार्ज -
होम लोन प्रीपेमेंट पर सामान्‍य रूप से चार्ज नहीं लगता है, लेकिन अगर आप होम लोन को टेन्‍योर पूरा होने से पहले ही पूरी तरह खत्‍म करने के लिए पूरी बकाया राशि का भुगतान करते हैं तो बैंक इस पर फोरक्लोजर चार्ज ले सकते हैं. ये बकाया राशि के 2% से 6% के बीच होता है. हालांकि इसको लेकर बैंकोंं के कुछ नियम तय हैं. भी लागू करते हैं. 


स्विचिंग चार्ज -
अगर आप फ्लोटिंग रेट लोन को फिक्‍स्‍ड रेट लोन में या फिक्‍स्‍ड रेट लोन को फ्लोटिंग रेट लोन में कन्‍वर्ट करवाते हैं तो बैंक इसके बदले आपसे कन्‍वर्जन चार्ज वसूलते हैं. इसे स्विचिंग चार्ज भी कहा जाता है. आमतौर पर ये बची हुई लोन राशि के 0.25 फीसदी से 3 फीसदी तक हो सकता है. 


रिकवरी चार्ज -
बैंक से लोन लेने के बाद अगर आप भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक आपको डिफॉल्‍टर घोषित कर देता है.ऐसे में बैंक वसूल के लिए ग्राकह के खिलाफ कार्रवाई करता है. इस प्रक्रिया में जितना पैसा खर्च होता है, वो ग्राहक से वसूला जाता है.


निरीक्षण शुल्‍क -
जिस संपत्ति के लिए आप होम लोन ले रहे हैं, उस संपत्ति की कीमत का आकलन करने के लिए बैंक की ओर से विशेषज्ञों की एक टीम आती है. ये विशेषज्ञ वैधानिक अप्रूवल, लेआउट अप्रूवल, बिल्डिंग स्पेसिफिकेशन, कंस्ट्रक्शन मानदंड आदि कई पैमानों पर संपत्ति का मूल्‍यांकन करते हैं. इस निरीक्षण कार्य के लिए बैंक आपसे शुल्‍क वसूलते हैं. कई बैंक इस फीस को प्रोसेसिंग फीस में शामिल कर देते हैं, वहीं कुछ बैंक इसे अलग से चार्ज करते हैं.


लीगल फीस -
आपकी संपत्ति में कोई कानूनी पचड़ा तो नहीं फंसा है, ये जानकारी हासिल करने के लिए बैंक कानूनी विशेषज्ञों को नियुक्‍त करते हैं. ये विशेषज्ञ टाइटल डीड, प्रॉपर्टी ओनरशिप का इतिहास और डिप्रिसिएशन, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC), ऑक्यूपेंसी प्रमाण पत्र आदि की जांच करते हैं. इसके बाद वो एक्सपर्ट बैंक को अपनी अंतिम राय देते हैं कि क्या वे लोन दें या नहीं. इन सेवाओं के बदले विशेषज्ञों को फीस दी जाती है, जिसे लीगल फीस कहा जाता है. इस फीस को बैंक आपके होम लोन पर भी लागू करते हैं.