Jio Vs Airtel : रिलायंस जियो ने सस्ता किया ये रिचार्ज ऑफर, जान लें एयरटेल के सामने है कितना किफायती?
Jio vs Airtel Cheapest Recharge Plans : रिचार्ज प्लान के चार्जिस बढ़ने के बाद मानो जैसे लोगों में हाहाकार सा बच गया है। एकदम से हुई इतनी वृद्धि ने लोगों का गुस्सा भी भड़का दिया है। लेकिन अब कंपनी के द्वारा कुछ सस्ते रिचार्ज ऑफर (cheap recharge offers) किया जा रहा है। हाल ही में खबरे सामने आ रही है कि रिलायंस जियो ने सस्ता रिचाज र्प्लान पेश किया है। इसके साथ ही एयरटेल के रिचार्ज प्लान भी चर्चा में है। आइए नीचे खबर में जान लें कि दोनों में से किसका प्लान लंबी वैधता के साथ किफायती है।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Jio vs Airtel Cheapest Recharge Plans: भारत देश में दो प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल है। इस समय दोनों कंपनियों की बीच तगड़ा मुकाबला रहता है और दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए विभिन्न प्लान पेश करती रहती हैं। हाल ही में जियो और एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी भी की है, जिसके बाद दोनों कंपनी के प्लान महंगे हो गए हैं। हालांकि, कुछ दिन बाद ही जियो ने अपने एक प्लान की कीमत रिवाइज्ड करने के बाद नए रेट को जारी किया है, जिसकी कीमत कम करने के साथ ही कंपनी ने डेटा में भी कटौती की (airtel and jio recharge plan offers) है।
जियो का नया रिचार्ज प्लान
जी हां, जियो की ओर से अपने 1,199 रुपये प्लान की कीमत में 200 रुपये कम (Rs 200 less in jio plan price) कर दिए गए हैं। नए प्लान की कीमत 999 रुपये हो गई है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अधिक वैधता का फायदा दिया जा रहा है। बात करें डेटा की तो पहले की तुलना में 1 जीबी डेटा कम मिल रहा है। ऐसे में क्या एयरटेल के रिचार्ज प्लान के सामने ये प्लान किफायती रहेगा या नहीं? आइए विस्तार से जानते हैं।
रिलायंस जियो 999 प्लान के लाभ (Reliance Jio 999 Plan Benefits)
जियो ने 999 रुपये के रिचार्ज प्लान को अधिक वैधता के साथ सस्ता (jio Recharge plan cheaper with more validity) कर दिया है। 3 जुलाई 2024 से लागू हुए नए रेट के अनुसार 1199 रुपये के प्लान के साथ 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान को चुपचाप हटाकर 999 रुपये का कर दिया है। बदलाव के रूप में वैधता को 84 दिनों की जगह 98 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा 3GB डेटा की जगह अब 2GB डेटा का फायदा मिलेगा। अन्य सुविधा में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS शामिल है।
1000 से कम कीमत वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान (Airtel Recharge Plans under 1000)
बात करें देश के दूसरे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Famous telecom company Airtel) की तो 1000 रुपये से कम में दो प्लान आते हैं और दोनों की वैधता, कीमत और सर्विस अलग-अलग है। 979 रुपये की कीमत वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का भी सब्सक्रिप्शन 56 दिनों के लिए मिलता है। वहीं, 929 रुपये वाले प्लान के साथ आपको 90 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।
Jio या Airtel- किसका प्लान है ज्यादा किफायती?
जियो का प्लान 999 रुपये के साथ 98 दिनों की वैधता के साथ (jio recharge plan validity) है। जबकि, एयरटेल का 929 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ है। वहीं, एयरटेल के 979 वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। वहीं, अगर डेटा की बात करें तो जियो 999 रुपये हर दिन 2 जीबी डेटा और एयरटेल 979 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा का फायदा दे रहा है। ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं कि जियो और एयरटेल में से किसका रिचार्ज (Whose recharge is economical between Jio and Airtel?) आपके लिए किफायती है।