Movie prime

ITR Refund 2024: आईटीआर रिफंड का कर रहे है इंतजार, तो जानें ITR-1, 2 या 3 फाइल करने वालों में से किसे मिलेगा पहले रिफंड 

ITR Refund Status 2024: आईटीआर रिफंड दाखिल होने के बाद से ही टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिफंड का टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे है। दरअसल, लोगों ने अलग-अलग आईटीआर (Income tax return file)  के अंदर आईटीआर फाइल की है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कौन से आईटीआर (ITR tips 2024) में लगता है कितना समय-

 
ITR Refund 2024: आईटीआर रिफंड का कर रहे है इंतजार, तो जानें ITR-1, 2 या 3 फाइल करने वालों में से किसे मिलेगा पहले रिफंड 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई टैक्सपेयर्स ने असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर चुके हैं और रिफंड के पात्र है, लेकिन अभी तक उनके बैंक अकाउंट में Income Tax Refund की राशि नहीं (ITR Refund 2024 Update) आई है। अगर आपने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए ITR-2 या ITR-3 जमा किया है तो, उम्मीद है कि अभी तक आपको टैक्स रिफंड नहीं मिला होगा। बता दें कि जब तक आयकर विभाग की ओर से आपका आईटीआर वेरिफाई (ITR Verification 2024) नहीं होगा, तब तक रिफंड की राशि नहीं जारी की जाएगी।

ITR-1 रिफंड में लगता है कितना समय

दरअसल, ITR-1 की प्रोसीडिंग की प्रक्रिया सरल होती है। इसके बाद ITR-2 और ITR-3 की प्रकिया जटिल होती है। जिन व्यक्तियों ने केवल फॉर्म 16 का उपयोग करके अपना आईटीार दाखिल (Income Tax refund File) किया था, उनका टैक्स रिटर्न 10 दिनों से कम समय में निपटाया गया था और उन्हें 15 दिनों के भीतर रिफंड मिल गया था।

tourist spots in india : बुढ़े होने से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 5 जगहें, खर्चा भी न करे बराबर

ITR-2: ITR-2 फॉर्म में कैपिलट प्रॉफिट जैसी अतिरिक्त जानकारी होती है, जिसके लिए बारिकी से सत्यापन और जांच की जाती है। इसलिए, इस प्रक्रिया में आम तौर पर 20 से 45 दिन लगते हैं, लेकिन अतिरिक्त (How to verify ITR) विस्तृत जानकारी की आवश्यकता के कारण कभी-कभी इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

 

ITR-3 रिफंड में सबसे अधिक टाइम

आईटीआर-3: इस प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है, आमतौर पर 30-60 दिन, क्योंकि आईटीआर-3 में जटिल डेटा (ITR Refund mistakes) शामिल होता है, जैसे कि व्यावसायिक आय, जिसके लिए अधिक विस्तृत जांच की आवश्यकता होती है।

 

कैसे चेक करें ITR  रिफंड स्टेटस?

स्टेप 1- इनकम टैक्स रिफंड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ई फाइलिंग पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। (ITR filing 2024) 

स्टेप 2- इसके बाद अपना आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।

Aaj Ka Rashifal 15 August 2024 : आज इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले और इन्हें शांति से लेना होगा काम

स्टेप 3- ई-फाइल टैब> आयकर रिटर्न> दाखिल रिटर्न देखें पर जाएं। (ITR refund status)

स्टेप 4- आप जिस असेसमेंट ईयर के लिए रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद विवरण देखें पर क्लिक करें और यहां आप दायर आईटीआर की स्थिति देख सकते हैं।