Movie prime

ITR Refund 2024: ITR रिफंड लटकाकर सरकार को हो रही मोटी कमाई, जाने रिफंड आने में अभी और लगेगा कितना समय 

ITR Refund processing 2024: आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद टैक्सपेयर्स लगातार अपने रिफंड का इंतजार कर रहे है। आपको बता दें, आयकर विभाग (ITR filing tips 2024) के जारी किए गए डेटा के मुताबिक, 1 अगस्त से 22 अगस्त 2024 के बीच कुल 13.94 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल (ITR refund 2024) किए गए है। लेकिन लगभग महीना बीतने के बाद अभी भी रिफंड में इतनी देरी क्यों हो रही है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी वजह-
 
ITR Refund 2024: ITR रिफंड लटकाकर सरकार को हो रही मोटी कमाई, जाने रिफंड आने में अभी और लगेगा कितना समय 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 तय की थी। इस तारीख तक 7.28 करोड़ टैक्सपेयर्स ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल (Income Tax Return File) किया था। हालांकि बहुत सारे लोगों ने डेडलाइन तक किसी कारण से अपना आईटीआर नहीं दाखिल कर पाए थे। विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, 22 अगस्त 2024 तक 7.4 करोड़ (7,42,75,307) लोगों ने अपना आईटीआर दाखिल (ITR Filing Deadline 2024) किया है। बता दें कि डेडलाइन के बाद आईटीआर दाखिल करने वाले टैक्सपेयर को पेनाल्टी देनी पड़ती है। यह टैक्स के अमाउंट पर निर्भर करती है।

22 अगस्त तक फाइल हुए इतने लाख ITR

विभाग की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, 1 अगस्त से 22 अगस्त 2024 के बीच 13.94 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए। लेकिन विभाग ने इन 13.94 लाख से दाखिल आईटीआर के प्राकार (ITR Refund status) के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे बहुत मुमकिन है कि इनमें से कुछ रिटर्न ऐसे हों, जिनके लिए आईटीआर दाखिल करने (ITR Filing 2024)  की समय सीमा/देय तिथि 31 अक्टूबर या 30 नवंबर है।

UP Weather Today : लखनऊ में आज झमाझम होगी बरसात, तेज हवाएं दिलाएगी लोगों को राहत

 

लेट आईटीआर पर कितनी पेनाल्टी

नियमों के अनुसार, डेडलाइन के बाद लेट ITR दाखिल करने पर 5,000 रुपये तक की पेनाल्टी लगाई जाती है। 5 लाख रुपये तक की टैक्स लायबिल्टी इनकम वाले छोटे करदाताओं (ITR late filing penalty) को केवल 1,000 रुपये का जुर्माना देना होता है। बता दें कि सामान्य आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले लोग 31 दिसंबर तक अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें (ITR Refund processing) पेनाल्टी देगी पड़ेगी।

 

ITR Refund 2024: अगर अब तक नहीं आया Income Tax Refund, तो तुरंत निपटाएं ये काम, झट से अकाउंट में आएगा पैसा

करोड़ों की कमाई का अनुमान

ऐसे में हमने अनुमान लगाया कि कोशिश की है कि सरकार पेनाल्टी से कितने पैसे कमाई होगी। आंकड़ों से पता चलता है कि अगर 13.94 लाख आईटीआर फाइल करने वालों में से 50% टैक्सपेयर्स (ITR Refund process 2024) ने देरी से आईटीआर दाखिल किया है, तो सरकार को देरी से आईटीआर दाखिल करने के लिए पेनाल्टी से 3,48,74,72,500 रुपये की कमाई होने का अनुमान है। यदि देरी से आईटीआर दाखिल (ITR Filing mistakes) करने वाले करदाताओं की संख्या अधिक है,तो पेनाल्टी भी अधिक होगी।