Movie prime

Credit Score हो गया हैं खराब? फिर भी लोन लेना नहीं होगा मुश्किल, इन तरीकों से क्रेडिट स्कोर में करें सुधार

Improvement in credit score: आप जानते हैं कि जब भी आप बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको सीधा लोन नहीं मिल जाता बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर चेक किए जाते हैं इसी के चलते यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से आपको लोन नहीं मिल पा रहा हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं बल्कि इन तरीकों से आप अपना स्कोर सुधार कर सकते हैं...
 
Credit Score हो गया हैं खराब? फिर भी लोन लेना नहीं होगा मुश्किल, इन तरीकों से क्रेडिट स्कोर में करें सुधार

Trending Khabar TV (ब्यूरो): credit score: समय के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर का महत्व भी बढ़ता जा रहा है। आपका क्रेडिट स्कोर ही बताता है कि आपकी लोन पेमेंट की हिस्ट्री कैसी है? क्रेडिट स्कोर की मदद से ही बैंक ये पता लगाते हैं कि किसी ग्राहक को लोन देने में कितना रिस्क है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कुछ ज्यादा ही खराब है तो बैंक आपको लोन देने से सीधा मना कर सकता है और अगर आपका सिबिल खराब है तो आपको सामान्य ब्याज दरों की तुलना में ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। यहां हम जानेंगे कि खराब क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधारा जा सकता है?


लोन रीपेमेंट हिस्ट्री (Loan Repayment History)
आपका लोन रीपेमेंट हिस्ट्री, आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाला सबसे अहम और सबसे बड़ा कारण है। अगर आपकी लोन रीपेमेंट हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो सबसे पहले यहां सुधार करें। अपने क्रेडिट कार्ड बिल और लोन की ईएमआई का भुगतान समय पर करें। एक साथ ज्यादा लोन न लें।

समय-समय पर चेक करें क्रेडिट स्कोर -
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) नियमित रूप से चेक नहीं करते हैं। लेकिन आपको नियमित रूप से अपना क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट स्कोर को हमेशा चेक करते रहना चाहिए। ऐसा करने से क्रेडिट रिपोर्ट में अगर कोई गलती मिलती है तो उसे सुधारा जा सकता है, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार (Improvement in credit score) होता है।

डेट सेटलमेंट से दूरी बनाकर रखें -
अगर आपने कोई लोन लिया है तो कोशिश करें कि सभी ईएमआई समय पर चुकाते रहें। डेट सेटलमेंट को आखिरी ऑप्शन के रूप में रखना चाहिए। अगर आप डेट सेटलमेंट कराते हैं तो क्रेडिट ब्यूरो ये समझता है कि आप लोन चुकाने में सक्षम नहीं हैं, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो (credit utilization ratio)
क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले कारकों में क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो (CUR) का अहम योगदान होता है। कोशिश करें कि आपका CUR कम रहे। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज करते हैं तो बैंक से संपर्क कर अपने कार्ड की लिमिट बढ़वाएं। लिमिट बढ़ने से आप अपने कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल भी कर सकेंगे और आपका CUR भी कंट्रोल में रहेगा। इससे आपका क्रेडिट स्कोर हमेशा अच्छा बना रहेगा।