Movie prime

Investment tips : 10000 से करोड़पति बना देगी ये स्कीम, जल्दी से करें इन्वेस्ट 

पिछले कुछ सालों से इन्वेस्टमेंट और SIP का चलन काफी बढ़ गया है | आज बहुत सारे लोग डेली, मंथली SIP में इन्वेस्ट कर रहे हैं | म्यूच्यूअल फण्ड आज के समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाल फण्ड बन गए हैं | अगर आप Mutual fund में कमसे कम इन्वेस्टमेंट भी करते है तो आप अच्छा फण्ड बना सकते है | अगर आपके पास 10000 रूपए है तो आप यहां इन्वेस्ट करके करोड़ों रूपए का फंड बना सकते है | आइये जानते हैं इनके बारे में 

 
 10000 से करोड़पति बना देगी ये स्कीम, जल्दी से करें इन्वेस्ट 

TrendingKhabar TV, Delhi : पिछले 15 सालों में म्यूच्यूअल फण्ड ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है | म्यूच्यूअल फण्ड में आप बहुत कम इन्वेस्ट करके बहुत तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं | अगर आप भी कहीं पर इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है | आइये जानते हैं कौनसे म्यूच्यूअल फण्ड आपको सबसे बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं | 


SBI स्मॉल कैप फंड

अगर पिछले 15 सालों की बात की जाए तो हाल ही में पेश हुई रिपोर्ट में पता चला है की SBI स्मॉल कैप फंड ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है | अगर इसमें आप हरमंथ 10000 की SIP करते हैं तो आप आसानी से 1 करोड़ का फण्ड बना सकते हैं | 

Business Idea : मानसून में ये बिजनेस कर देगा मालामाल, बस 5,000 रूपयें लगाकर करें शुरू

 DSP स्मॉल कैप फंड
DSP स्मॉल कैप फंड ने 22.33% रिटर्न के साथ 15 साल में 10 हजार रुपये के मासिक एसआईपी को 1.16 करोड़ रुपये बना दिया है।


फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड ने 21.97% रिटर्न दिया है। पिछले 15 सालों में स्‍कीम में 10 हजार के मासिक सिप के जरिये निवेशकों ने 1.13 करोड़ रुपये जुटाए।


 क्वांट स्मॉल कैप फंड
क्वांट स्मॉल कैप फंड का रिटर्न 21.71% रहा। इसमें 15 साल के मासिक एसआईपी के जरिये निवेशकों ने 1.10 करोड़ रुपये जुटा लिए।

Business Idea : मानसून में ये बिजनेस कर देगा मालामाल, बस 5,000 रूपयें लगाकर करें शुरू


कोटक स्मॉल कैप फंड
कोटक स्मॉल कैप फंड ने 21.52% रिटर्न (XIRR) दिया। 15 सालों में इसमें हर महीने 10 हजार रुपये के सिप के साथ निवेशकों ने 1.08 करोड़ रुपये जुटाए।