Indian Currency : ये 1 रुपये का नोट रातों रात बना देगा लखपति, जानिये खासियत और बेचने का तरीका
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। सरकार ने भारतीय करेंसी में समय के साथ बहुत से नोटों को बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 1, 2, 1000, 2000 और पुराने 500 रुपये के नोट शामिल हैं। भले ही ये नोट (2000 Rupees note) आज चलन में नहीं है। लेकिन इनमें से कई खास और दुर्लभ नोटों की आज भी मार्केट में मांग है। दरअसल, ब्रिटिश काल के दौरान के कई ऐसे नोट और सिक्के हैं, जो आज लाखों रुपये के बराबर हैं। आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही खास नोट और सिक्कों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बेचकर लाखों (Old indian currency) रुपये कमा सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं -
दरअसल, देश-विदेश में ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं। जिन्हें पुराने सिक्कों और नोटों को कलेक्ट (old note collection) करने का शौक होते हैं। इसी शौक को पूरे करने के लिए वे दुर्लभ नोटों और सिक्कों के लिए लाखों रुपए देने को एनीटाइम तैयार रहते हैं । और अगर आपके पास ऐसे दुर्लभ नोट (Old Indian currency coins) या सिक्के उपलब्ध हैं। तो फिर आपका किस्मत का पिटारा खुल सकता है।
जानिये 1 रुपये के नोट की खासियत -
आपको बता दें कि हम 1 रुपये के पुराने नोट की बात कर रहे हैं वह दशकों पुराने हैं। आज हम यहां आजादी से भी पहले एक रुपये के नोट के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आपको रातों रात लखपति बना सकता है। 1 रुपये (one rupee old note) का आर नॉट ब्रिटिश इंडिया में ही छपे थे और चलन में था 7 लाख रुपये में बिक रहे हैं। इस नोट की खास बात यह है कि आजादी से पहले का है इसे वर्ष 1935 ईस्वी में जारी किए गए थे। जिस पर उसे समय के तत्कालीन गवर्नर ज केली के साइन है। इस नोट पर ब्रिटिश जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई हैं।
इस नोट के अलावा भी कई और तरह के पुराने नोटों की भी नीलामी चल रही है। जो 80 साल पुराने 1 रुपये के नोट भी नीलम (old indian currency note) के लिए लिस्टेड हैं। वहीं, वर्ष 1957 और वर्ष 1966 में छपवाए गए नोटों की नीलामी हो रही है। इन नोटों के रेट भी इनकी वैल्यू से कहीं गुना ज्यादा हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई दुर्लभ नोट है तो उसे बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
यहां बिक रहे हैं यह नोट
आपकी जानकारी के लिए बता दें क ई-कॉमर्स वेबसाइट olx पर 1 रुपये के पुराने नोट की कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है? आमतौर पर इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनिक सिक्कों और नोटों की सेल चलती रहती है। इस खास नोट की कीमत (Old Indian currency price) इसके सेलर ने 7 लाख रुपये रखी है। जिस किसी को भी यह नोट पसंद आए तो वह इसे खरीद सकते है।
आपके घर में भी ऐसे बहुत पुराने नोट पड़े हो सकते हैं। आपके घर के बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने नोट भी सहेज रखे हो, जिन्हें आज बेचकर फौरन लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इन्हें घर बैठे ऑनलाइन (Old Indian currency online sale) प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट की खासियत बतानी होगी और नोट या सिक्के की कीमत तय करनी होगी।
ऑनलाइन नोट बेचने का प्रोसेस -
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे दुर्लभ सिक्कों (1 Rupees Note Sell) के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सिक्के बेचना चाहते हैं तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑप्शन कर सकते हैं। जो भी सिक्के को खरीदने के लिए इच्छुक होंगे वह आपसे संपर्क कर लेंगे।
कैसे बेच सकते हैं दुर्लभ नोट
अगर आपके पास कोई युनिक नोट या सिक्का है तो आप इसे olx पर ऑनलाइन बेच सकते हैं।
नोट बेचने के लिए आपको वेबसाइट पर सबसे पहले खुद (old indian currency selling price) को एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद नोट की दोनों साइड की तस्वीरें क्लिक करके अपलोड करना होगी और नोट से जुड़ी हर युनिक जानकारी को डिटेल्स से लिखनी होगी।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी वगैरह (old indian currency sale value) दर्ज करने होंगे इसके बाद सारी डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा।
वेब साइट पर जिस किसी को भी आपका नोट पसंद आता है तो वह आपके संपर्क करेगा और इस तरह आपको एक नोट (how to sell old notes) के बदले पैसे मिलेंगे, जो भी आपने कीमत तय की है।
(नोट- ये जानकारी इंटरनेट से ली गई है इसकी हम आधाकारिक पुष्टी नहीं करते हैं।)