Movie prime

India First Underwater Train : जमीन पर नहीं पानी में चलती है यह ट्रेन, इतनी है डिब्बों की संख्या

Indian Railways : आज के समय में भारतीय रेलवे तरक्की कर रहा है। रेलवे भी इस दौर में बदलाव से पीछे नहीं हैं। पर क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसी भी एक ट्रेन हैं जो पानी के अंदर चलती है। जिसे लोग दूर-दूर से देखने आते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में ।
 
 
India First Underwater Train : जमीन पर नहीं पानी में चलती है यह ट्रेन, इतनी है डिब्बों की संख्या

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी भारत की एकमात्र अंडरवाटर ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि ये लंबी दूरी पर चलने वाली कोई सामान्य ट्रेन नहीं हैं। इस ट्रेन में सफर करना अपने आप में एक खास अहसास होता है। आइए जानते हैं ये(Indian Railways first underwater train) अंडर वाटर ट्रेन भारत में कहां चलती हैं। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में।

 जानें कौन सी है ये ट्रेन


भारत की पहली अंडरवॉटर ट्रेन कोलकाता में चलने वाली मेट्रो ट्रेन है।(underwater train in India)आपको बता दें कि इसकी शुरुआत इसी साल हुई है और यह ट्रेन कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान स्टेशन से चलती है। 


इसी साल हुआ था उद्घाटन 


इस अंडर वाटर ट्रेन का निर्माण करके भारत ने तकनीक के मामले और तरक्की( pani me chlne wali kon si train hai) कर ली है। बता दें कि इस अंडर वाटर ट्रेन सर्विस का उद्घाटन पीएम मोदी ने इसी साल 15 मार्च को किया था
 

यहां से निकलती है ये ट्रेन


कोलकाता में चलने वाली ये अंडर- वाटर ट्रेन सेवा दो हिस्सों में बांटने ( Indian Railways Interesting Facts)वाली हुगली नदी के नीचे से निकाली गई है। आपको बता दें कि इसके लिए नदी के नीचे करीब 30 मीटर गहराई में सुरंग तैयार की गई। फिर उसके बाद ट्रैक डालकर उसे ट्रेन चलने लायक बनाया गया। 


520 मीटर लंबी सुरंग को किया जाता है पार


इस ट्रेन में बैठते ही लोगो के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। यह ट्रेन जैसे ही हुगली नदी के नीचे पहुंचती है तो सुरंग के चारों ओर से बह रहे पानी का प्रभाव साफ झलकने लगता है। नदी के नीचे यह ट्रेन 520 मीटर लंबी सुरंग को पार करती है, जिसे क्रॉस करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगता है