Income Tax ने कॉलगेट को भेजा 250 करोड़ का नोटिस, जानिए कंपनी ने क्या दी सफाई
Income Tax - हाल ही में कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड को ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने 248.74 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस थमाया है। कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि उसे 26 जुलाई 2024 को नोटिस प्राप्त हुआ है... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस मामले पर कंपनी ने क्या सफाई दी है।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Colgate-Palmolive: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड को ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 248.74 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस थमाया है. रोजमर्रा की घरेलू वस्तुओं का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट ने कहा है कि वह इस आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती देगी.
कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि उसे 26 जुलाई 2024 को नोटिस प्राप्त हुआ है. कंपनी ओरल केयर और पर्सनल केयर वाले उत्पाद बनाती है. आयकर की यह मांग 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए स्थानांतरण मूल्य निर्धारण से संबंधित मामलों के लिए है.
नोटिस का कंपनी पर कोई प्रभाव नहींः कोलगेट-
कंपनी ने कहा है कि कंपनी को कर निर्धारण वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम मूल्यांकन आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें 2,48,74,78,511 रुपये की मांग राशि है. इसमें 79.63 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है. कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश के कारण कंपनी के वित्तीय परिचालन या किसी अन्य गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.