Movie prime

 LIC की इस धांसू स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, आजीवन मिलेगी ₹1 लाख की पेंशन

LIC Best Investment schemes: आज के समय में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।  ऐसे में एक आपके पास एक अच्छा रिटायरमेंट प्लान होना बेहद जरूरी हो गया है। अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग नौकरी करते हुए ही अच्छे निवेश (investment tips) के विकल्प ढूंढ़ने लग जाते है ताकि उन्हें बुढ़ापे में कोई आर्थिक परेशानी ना हो। अगर आप ऐसे ही कोई स्कीम ढूंढ रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आइए खबर में विस्तार से जानते है एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमे सिर्फ एक बार निवेश करके आप हर महीने एक लाख रूपये तक की पैंसों पा सकते है-
 
 LIC की इस धांसू स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, आजीवन मिलेगी ₹1 लाख की पेंशन

Trending Khabar tv (ब्यूरो)।  आज के समय में हर कोई अपने रिटायरमेंट (Retirement planning) की प्लानिंग नौकरी करते करते ही शुरू करना चाहता है, लेकिन अधिकतर लोग पैसे की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। आजकल ज्यादातर लोग रिटायरमेंट योजनाओं में म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में ज्यादा दिलचस्पी दिखते हैं और अपनी कमाई का कुछ हिस्‍सा इसमें निवेश करना पसंद करते हैं। आपको बता दें,  ये योजना मार्किट से लिंक होने की वजह से काफी  रिस्‍की भी हो सकती है। 

अगर आप उन लोगों में से जो कम जोखिम और तगड़े रिटर्न वाली स्कीम ढूंढ है तो ये खबर आपके काम की है।आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जहां आपको गारंटी रेगुलर इनकम मिलेगा और हर महीने या छमाही के आधार पर कोई पैसा भी नहीं जमा करवाना होगा। आपको बता दें, इस स्कीम मैं आप केवल एक बार ही पैसा लगाकर हर महीने मोटी पेंशन पा सकते हैं। 

यह योजना LIC की ओर से संचाल‍ित की जाती है, जिसके तहत रेगुलर इनकम की गारंटी मिलती है और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। इस योजना को एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Plan) से भी जाना जाता है। इस योजना की खास बात है कि इसमें एक बार ही पैसे लगाने होते हैं और जीवनभर के लिए पेंशन पक्‍की हो जाती है। 

यह भी पढ़े: Atm card खो जाने पर सबसे पहले उठाए ये कदम, जान ले नया कार्ड अप्लाई करने का तरीका

जिंदगीभर ऐसे पा सकते है पेंशन
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार पॉलिसी मौजूद हैं। रिटायरमेंट के लिए इसके कई प्‍लान काफी फेमस रहे हैं, जो रिटारमेंट के बाद लोगों के फाइनेंशियल हेल्‍थ को बेहतर रखता है और कभी पैसे की कमी नहीं होने देता है। एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) भी कुछ ऐसी ही स्‍कीम है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्‍लान है और एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना के तहत आप हर साल 1 लाख रुपये की पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन आपको जीवनभर मिलती रहेगी। 

कौन-कौन ले सकता है ये पॉलिसी का लाभ?
LIC की इस पेंशन पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक की उम्र तय की है। इस स्कीम में गारंटी पेंशन के साथ ही तमाम तरह के अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए दो ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है। यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े: Mukesh Ambani House Antilia: जहां बना है मुकेश अंबानी का अरबों-खरबों का घर, जानिए किसकी थी ये जमीन

कैसे पाए 1 लाख रुपये पेंशन?
एलआईसी की इस न्‍यू जीवन शां‍ति पॉलिसी (LIC best investment schemes) एक एन्‍युटी प्‍लान है और इसे खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्‍स्‍ड करा सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद ज‍िंदगीभर मिलती रहेगी। इसमें निवेश पर शानदार ब्‍याज भी मिलता है। अगर आप 55 साल के हैं और LIC New Jeevan Shanti प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो फिर पांच साल के लिए ये होल्ड रहेगा और 60 साल के बाद से हर साल आपको 1,02,850 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। आप चाहें तो इसे आप 6 महीने में या फिर हर महीने भी ले सकते हैं। 

छमाही और मंथली पर कितनी पेंशन?
कैलकुलेशन देखें, तो 11 लाख रुपये के सिंगल निवेश पर आपकी सालाना पेंशन 1 लाख रुपये से ज्यादा (investment tips) बनती है, तो वहीं अगर आप हर छह महीने में इसे लेना चाहते हैं, तो फिर 50,365 रुपये होगी। हर महीने की पेंशन की गणना करें, तो इतने निवेश पर हर महीने के लिए 8,217 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी। 

पेंशन के साथ मिलेंगे क्या-क्या फायदे ?
गौरतलब है कि एलआईसी की इस पॉलिसी में गारंटी पेंशन के साथ ही अन्‍य लाभ मिलते हैं। इसमें डेथ कवर भी शामिल है। अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान होल्‍डर्स की मौत हो जाती है तो उसके अकाउंट (LIC pension scheme) में पूरी रकम नॉमिनी को दे दी जाती है। 11 लाख के निवेश पर नॉमिनी को मिलने वाली रकम  12,10,000 रुपये होगी। खास बात यह है कि आप इस प्‍लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और इसमें 1।5 लाख का न्‍यूनतम निवेश कर सकते हैं। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।