Important Document : हर एक के पास होना बेहद जरूरी है ये डाक्यूमेंट, बनवाने में नहीं लगती कोई फीस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हम बात कर रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट। यह एक ऐसा जरूरी (Birth Certificate Kaise Banaye)दस्तावेज है,जिसकी जरूरत तमाम कामों और सरकारी योजनाओंमें पड़ती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप इसे बनवा (Online Birth certificate)सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में ।
जन्म के बाद 21 दिनों में ही बनवा लें बर्थ सर्टिफिकेट
नियम के अनुसार इस डाक्यूमेंट को बच्चे के जन्म के बाद 21 दिनों में बनवा लेना चाहिए। अगर आपके बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है, तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट अस्पताल में ही बन जाता है क्योंकि सरकारी अस्पताल इसके लिए अधिकृत होता है। लेकिन किसी कारण अगर आप अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (Download Birth Certificate online)नहीं बनवा पाए हैं और अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो जान लीजीए इस पूरी खबर को।
ये डाक्यूमेंट है जरूरी
अब आप सोच रहे होंगे कि इस डॉक्यूमेंट को बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने जरूरी हैं। आपको(Online Birth Certificate Service) बता दें कि बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके पास बच्चे के मां-बाप का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अस्पताल प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए।
कैसे बनवाएं बर्थ सर्टीफिकेट
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको जन्म और मृत्यु पंजीकर वेबसाइटhttps://crsorgi।gov।in/web/index।php/auth/signUp पर साइन इन करना होगा।इस वेबसाइट पर आपको पब्लिक साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ई-मेल ID, बच्चे के नाम, जन्म की तारीख(birth certificate online), राज्य, जिला, गांव जैसी सभी जानकारी भर दीजिए। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके ई-मेल ID पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करके यूजर ID के साथ नया पासवर्ड बना लें।
जानिए पूरा प्रोसेस
नया पासवर्ड बनाने के बाद जन्म और मृत्यु पंजीकरण वेबसाइट पर जाकर यूजर ID के साथ पासवर्ड को यूजर लॉगिंन के ऑप्शन में फिल करें। उसके बाद ADD BIRTH REGISTRATION के ऑप्शन पर जाकर पूरी जानकारी सही से भरें। बता दे कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सभी(Online birth certificate india) जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना है। उसके बाद सब्मिट कर दें अब आपको एक रसीद मिलेगी। उस रसीद को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ अटैच कर अपने जिले के संबंधित विभाग में जाकर जमा कर दें। फिर वहां से आपको एक रसीद मिलेगी। जिसमें जन्म प्रमाण मिलने की तारीख दर्ज रहेगी।