Cheque के कोने पर खींचीं लाइनों के बीच अगर लिखना भूल गए ये, तो खड़ी हो जाएगी भारी मुसीबत
Cheque Rules In India: आज के जमाने में बैंक अकाउंट लगभग हर किसी के पास पाया जाता है। ऐसे में लेनदेन के लिए अदिकतर लोग पासबुक, एटीएम का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वहीं जब बात आती है बड़े अमाउंट (cheque payment) के लेनदेन या रिकॉर्ड रखे जाने वाले लेनदेन तो अक्सर लोग चेक का यूज करते है। लेकिन चेक के नियमों की जानकारी का अभाव आपको मुसीबत में डाल सकता है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इनके बारे में-
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। आज के समय में जमकर डिजिटल ट्रांसक्शन की जाती है। लेकिन अभी भी अक्सर ऐसा देखा जाता है की मोटी पेमेंट के लिए अभी भी लोग चेक (Cheque Rules) का सहारा लेते है। ऐसे में हमे परेशानी से बचने के लिए चेक से जुड़े सारे नियमों (Cheque Rules In India) के बारे में पता होना चाइए। दरअसल, चेक के कोने पर दो लाइनें खींचीं जाती हैं। उन लाइनों के बीच अगर आप ये जरुरी चीज नहीं लिखते है तो आपको लेने के देने पड़ सकते है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इन नियमों के बारे में-
A/C Payee ना लिखने के क्या नुकसान
अगर चेक के कोनों पर खींचीं गई लाइनों के बीच में A/C Payee न लिखा जाए, तो इस चेक को क्रॉस्ड चेक कहा जाता है। क्रॉस्ड चेक के पीछे साइन (cheque Rules RBI) करके Cheque Endorsing की मदद ली जा सकती है। लेकिन अकाउंट पेयी लिखने के बाद चेक को Endorse नहीं किया जा सकता।
जानें क्या होता है एन्डोर्सड चेक?
दरअसल अगर चेक का Payee बैंक जाने की स्थिति में न हो, तो वो किसी अन्य व्यक्ति को भी पैसा पाने के लिए अधिकृत कर सकता है। इस प्रक्रिया को Cheque Endorsement कहा जाता है और इस चेक को एन्डोर्सड (Cheque Rules in Hindi) चेक कहते हैं। जब चेक को Endorse किया जाता है तो इसके पीछे साइन करके देना जरूरी होता है। इस स्थिति में चेक की मदद से पैसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति उन पैसों को किसी अन्य अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकता है।
आइए उदाहरण से समझें पूरा नियम
मान लीजिए कि रोहित ने राहुल को उसके नाम से एक क्रॉस्ड चेक दिया। ऐसी स्थिति में चेक का पैसा राहुल के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन अगर राहुल चेक का पैसा खुद के अकाउंट में न लेना चाहे तो वो उस चेक के पीछे अपने सिग्नेचर (Cheque Rules and Regulations) करके उस पैसे को वैभव या किसी थर्ड पर्सन के लिए Endorse कर सकता है। ऐसे में चेक का पैसा बैंक उसके अकाउंट में न जाकर वैभव के अकाउंट में चला जाएगा। यानी चेक के पीछे हस्ताक्षर करके राहुल अपने नाम के चेक का पैसा वैभव को निकालने का अधिकार दे सकता है।
यह भी पढ़े: PNB बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट, फटाफट कर ले यह काम नहीं तो खाता हो जाएगा बंद
अकाउंट पेयी चेक के नियम
अगर चेक के कोने में खींचीं गई इन लाइनों के बीच में A/C Payee लिख दिया जाए तो उस चेक को Endorse नहीं कर सकते। अकाउंट पेयी चेक (cheque line meaning) को कोई अन्य व्यक्ति कैश नहीं करवा सकता। अकाउंट पेयी चेक का अमाउंट सिर्फ उसी व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके नाम पर चेक काटा गया है।