Movie prime

ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा, ग्राहकों की हुई मौज, जानें डिटेल 

ICICI bank Revised FD rates: एफडी को निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का मन बना रहे है तो देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। आपको बता दें, बैंक ने FD की ब्याज दरों को एक बार फिर से तगड़ा (FD interest hike) इजाफा किया है। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है नई ब्याज दरों पर- 

 
ICICI Bank ने FD की ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा, ग्राहकों की हुई मौज, जानें डिटेल 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई ने FD की ब्याज दरों को एक बार फिर रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें आज 21 अगस्त से (ICICI bank FD interest rates Hike) लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने RBI की बैठक के बाद 9 अगस्त को कुछ पीरियड की एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। ये रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी (fixed deposit)  के लिए लागू हैं। बैंक सीनियर सिटीजन को 7.80% की उच्चतम ब्याज दर दे रहा है। 7.80 फीसदी का ब्याज 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर मिल रहा है।

ICICI बैंक की FD पर इंटरेस्ट रेट - 

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.00 प्रतिशत (FD interest rates hike) 

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम से बन जाएगें करोडपति, जानिए 15x15x15 का ये नियम

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए - 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम : आम जनता के लिए - 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.50 प्रतिशत

Indian Railways: अब ट्रेन चलने से सिर्फ पांच मिनट पहले भी झट से बुक हो जाएगी ट्रैन टिकट, जानें डिटेल

एक साल से 15 महीने से कम : 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.20 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए - 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.80 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए - 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.75 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.40 प्रतिशत।

5 साल टैक्स सेविंग एफडी : 7 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत |