ICICI बैंक के कस्टमर्स हो जाएं सावधान, SMS फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार, तुरंत करें फ्रॉड मैसेज की पहचान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.यूजर्स के साथ ई-मेल, मैसेज के जरिए अपने जाल में फंसा रहे हैं।इस कारण देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक(ICICI Bank fraud) अलर्ट जारी किया है.आइए विस्तार से जानते हैं कि आप फ्राड होने के शिकार से कैसे बचाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बार में।
मेल-मैसेज से रहे सतर्क
आपको बता दें कि फ्रॉड को लेकर बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक का कहना है कि ठगी के लिए ठग आपको ई-मेल मैसेज भेजकर खाते और कार्ड का डेटा चुराने की कोशिश करते हैं। इन मैसेज को देखकर लगता है कि जैसे कि इनको बैंक ने ही भेजा है, लेकिन ये एक फ्रॉड है। (ICICI Bank fraud attempt)ICICI बैंक की तरफ से जारी एडवाइजरी में लिखा गया, साइबर-धोखाधड़ी के विरुद्ध खेल में आगे रहें। अगर आपके साथ ये धोखाधड़ी के केसिस होते हैं तो इसके लिए नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर
इन मैसेजे के जरिए, पासवर्ड, कार्ड नंबर, सीवीवी, समाप्ति तिथि और ओटीपी के बारे में पूछा जा रहा है। बैंक ने यह भ्ज्ञी कहा है कि जालसाज ग्राहक विवरण जैसे खाता संख्या, लॉगिन आईडी, पासवर्ड और बहुत कुछ प्राप्त करने के लिए कई साइटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे बचाव के लिए बैंक(ICICI Bank ne kiya alert) ने एडवाइजरी जारी कि है कि ग्राहक अपने किसी भी तरह की कोई जानकारी मेल या मैसेज में शेयर ना करें।
ऐसे करें फ्रॉड मैसेज की पहचान
किसी तरह की पर्सनल बैंकिंग जानकारी मांगने वाली वेबसाइटों के अजनबियों से अनचाहे ई-मेल, कॉल या एसएमएस।आपको बता दें कि ऐसे फर्जी ई-मेल हमेशा सामान्य अभिवादन से संबोधित करेंगे या आपको ‘प्रिय नेट बैंकिंग ग्राहक’ या ‘प्रिय बैंक ग्राहक’ के ‘प्रिय ग्राहक’ से अपना मेल शुरू करेंगे।इसके अलावा नकली ई-मेल में(cyber crime)एम्बेडेड लिंक कभी-कभी प्रामाणिक लग सकते हैं लेकिन जैसे ही आप लिंक पर कर्सर/पॉइंटर ले जाते हैं, तो वहां एक दूसरा लिंक दिखेगा जो नकली वेबसाइट पर ले जाएगा।