एक व्यक्ति रख सकता है कितने Credit Card, आप भी जान ले लिमिट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जब बात क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की आती है तो हर किसी के मन में कभी ना कभी एक सवाल ये जरूर आता है कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं। वैसे भी अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड हैं और उन पर उसी हिसाब से अलग-अलग रिवॉर्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Point) भी मिलते हैं।
लेकिन कभी ना कभी आपने ये भी सोचा होगा कि आखिर एक शख्स कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है? क्या कार्ड रखने को लेकर भी रिजर्व बैंक का कोई नियम (RBI Rule) है? आइए जानते हैं।
कितने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं आप? (Credit Card Limit)
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि क्रेडिट कार्ड रखने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest updates) का कोई नियम नहीं है। आप जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं। दरअसल, आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपका बैंक ये चेक करता है कि आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड है, आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) क्या है, आप उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में एक बात तो तय है कि अगर आपकी कमाई कम है तो आपको बहुत सारे क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाएंगे। लेकिन अगर आप अच्छा पैसा कमाते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड की कमी नहीं होगी और आप जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं।
तो फिर ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए या नहीं?
यहां ज्यादा क्रेडिट कार्ड का मतलब 2-4 कार्ड से नहीं है, बल्कि 8-10 या उससे भी ज्यादा कार्ड से है। कई लोग अक्सर तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड रख लेते हैं। अधिकतर लोग सोचते हैं कि इससे उनके पास क्रेडिट लिमिट बहुत ज्यादा हो जाएगी।
हालांकि, ऐसे में अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि इससे ना तो उनकी कमाई बढ़ेगी, ना ही खर्च करने की ताकत बढ़ेगी। बहुत से लोग ये सोचकर ढेर सारे अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखते हैं कि तमाम सेल पर उनको अलग-अलग कार्ड पर ऑफर मिलेंगे और उनका फायदा होगा।
कुछ लोग तो एक कार्ड से दूसरे कार्ड का भुगतान करने यानी बैलेंस ट्रांसफर के फीचर (Balance transfer features) के लिए भी अधिक कार्ड रखते हैं। हालांकि, अधिक क्रेडिट कार्ड रखना हमेशा ही मुसीबत का सबब बनता है। अगर आप अपने खर्चों को कंट्रोल से बाहर नहीं होने देना चाहते हैं तो 2-4 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ना रखें।
ये कार्ड भी आप ये देखते हुए लें कि आपका किस काम में अधिक खर्च होता है। जैसे मूवी के लिए अलग कार्ड है, पेट्रोल के लिए अलग है, शॉपिंग के लिए अलग और खाने के लिए अलग। अगर अपने खर्च के हिसाब से कार्ड लेंगे तो आप अधिक फायदा उठा पाएंगे।