Movie prime

Home Loan: होम लोन से छुटकारा पाने का ये हैं सबसे बेहतर तरीका, प्रीपेमेंट के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

home loan interest : अगर आपने भी होम लोन ले रखा हैं और आप भी ब्याज दरें घटने का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको इसके बिना ही लोन से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। दरअसल, आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने पर ही लोन पर असर पडता हैं लेकिन फिलहाल RBI Governor के अनुसार रेपो रेट में कटौती की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही हैं...
 
Home Loan: होम लोन से छुटकारा पाने का ये हैं सबसे बेहतर तरीका, प्रीपेमेंट के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो): Repo Rate: होम लोन लेना एक बेसिक जरूरत होती हैं। इसके बिना घर बना पाना आसान नहीं होता। लेकिन आपको बता दें कि होम लोन से छुटकारा पाना भी उतना ही मुश्किल हो जाता हैं। अगर आप भी इसके लिए ब्याज दरों में कमी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इससे बेहतर यही हैं कि आप होम लोन को ही क्लीयर कर दें। आइए यहां जानते हैं वो तरीका जिसके जरिए आप होम लोन को जल्‍दी खत्‍म कर सकते हैं.


होम लोन खत्म करने का बेहतर तरीका-
यदि आप भी लोन के कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो आपको यह तरीका जरूर जान लेना चाहिए। दरअसल, इसके लिए प्रीपेमेंट (prepayment) का तरीका सबसे बेहतर होता हैं। इसके जरिए आप अपना होम लोन आंशिक या पूर्ण रूप से चुका सकते हैं. ज्‍यादातर बैंक होम लोन के प्रीपेमेंट की अनुमति देते हैं. प्रीपेमेंट करने के 4 तरीके हैं जो आपके काम के हो सकते हैं. अगर आप भी प्रीपेमेंट करने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके लिए इन बातों का जरूर पता होना चाहिए।


1. छोटी राशि से शुरू करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं -
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक होम लोन का प्रीपेमेंट करने का एक तरीका है कि छोटी राशि से प्रीपेमेंट की शुरुआत करें और हर साल इस राशि को एक निश्चित दर पर बढ़ाते रहें. इसके लिए आपको हर साल थोड़ी सेविंग्‍स (savings) करनी होगी. बचत की इस रकम से आप प्रीपेमेंट कर सकते हैं. 


2. निश्चित राशि से प्रीपेमेंट करें -
आप हर साल एक निश्चित राशि का भुगतान (fixed sum payment) करके भी अपने मूलधन को कम कर सकते हैं. आप पूरे साल के खर्चों की प्‍लानिंग करें और हर साल एक निश्चित अमाउंट देकर प्रीपेमेंट करें. इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट तेजी से कम होगा और आपका लोन तेजी से घटेगा.


3. ईएमआई बढ़वाएं (increase emi)
प्रीपेमेंट के जरिए अपने प्रिंसिपल अमाउंट को कम करने का एक तरीका ये है कि आप अपनी कैलकुलेट की गई EMI से ज्‍यादा पेमेंट करें. ऐसा आपको हर महीने करना होगा. ये तरीका भी कर्ज के बोझ को जल्‍दी खत्‍म करने में बहुत मददगार होता है.


4. लोन का पूरा भुगतान करें -    
आपके लिए चौथा तरीका यह हैं कि अगर आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार (improvement in financial situation) हुआ है और आपका फाइनेंशियल स्‍टेटस (financial status) अब अच्‍छा है तो आप होम लोन की पूरी रकम का एक साथ भुगतान टेन्‍योर पूरा होने से पहले ही कर सकते हैं. लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि होम लोन (home loan) का पूरा भुगतान करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.