Movie prime

HDFC बैंक ने जारी किया बड़ा अपडेट, 1 अक्टूबर से होगा यह बदलाव

HDFC Bank New Rules : देखा जा रहा है कि बैंक हर रोज अपने ग्राहक को खुश करने के लिए नए-नए बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किए गए एक नए अपडेट के बारे में, बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव करने जा रहा है।
 
HDFC बैंक ने जारी किया बड़ा अपडेट, 1 अक्टूबर से होगा यह बदलाव

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC bank latest news)के कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, एचडीएफसी बैंक की तरफ से कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए लायल्‍टी प्रोग्राम को बदल दिया गया है। नए नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे। नए बदलावों के अनुसार, (Reward Points Rules )एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट के ल‍िए र‍िवार्ड प्‍वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्‍ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है। इसके अलावा कुछ और भी बदलाव बैंक की तरफ से क‍िये गए हैं। पहले आप एक तिमाही में कई Apple प्रोडक्ट खरीद सकते थे। यह बदलाव स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर लागू होगा।


इन कार्ड पर लागू होगा बदलाव(new rules)


एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक(hdfc bank) स्मार्टबाय पोर्टल पर, ऐप्‍पल प्रोडक्‍ट हास‍िल करने के लिए र‍िवॉर्ड प्‍वाइंट के रिडेम्पशन (Redemption of Reward Points)को हर कैलेंडर तिमाही के लिए एक प्रोडक्‍ट तक सीमित कर दिया गया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होगा। आपको बता दें कैलेंडर त‍िमाही अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च तक होती है। यह केवल इन्फिनिया (Infinia) और इन्फिनिया मेटल कार्ड्स (Infinia Metal Cards) पर लागू होता है।


तनिष्क के वाउचर के ल‍िए यह न‍ियम (Changes in rules)


HDFC bank की तरफ से कहा गया क‍ि यद‍ि आप एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म का यूज करके तनिष्क के वाउचर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप हर तीन महीने में केवल 50,000 रिवॉर्ड प्‍वाइंट तक ही यूज कर सकते हैं। इससे ज्यादा प्‍वाइंट आप एक तिमाही में तनिष्क वाउचर खरीदने के लिए नहीं यूज कर सकते हैं। यह नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। लेकिन यह नियम केवल इन्फिनिया और इन्फिनिया मेटल कार्ड्स पर लागू होगा। अगर आपके पास इनमें से कोई कार्ड है तो आप इस नियम के तहत आएंगे।
इससे पहले 1 अगस्‍त से भी एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्‍त से भी कुछ न‍ियमों में बदलाव क‍िया था।

1 अगस्त से लागू हुए बदलाव में HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े न‍ियमों में बदलाव (Changes in credit card related rules) क‍िया था। इन बदलाव के अनुसार CRED, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे ऐप्स से किराये का पेमेंट करने पर ट्रांजेक्शन की रकम पर 1% का चार्ज लगता है। यह चार्ज अधिकतम 3000 रुपये तक ही होगा।