OTP Frauds को लेकर सरकार ने किया सावधान, बताएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स
OTP Fraud: आज के समय में जैसे-जैसे टेक्नालॉजी के माध्यम से हर काम आसान हो गया है। वैसे-वैसे भारत में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें लोग बड़ी चालाकी से धोखाधड़ी कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर जाते हैं। साइबर फ्रॉड के इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जरूरी सेफ्टी टिप्स बताएं है। जिसे इन मामलों में कमी आ सके। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इन दिनों भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां पर लोगों के साथ बड़ी ही चालाकी के साथ धोखा किया जाता है। ऐसे में भारत के भोले-भाले लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए सरकार(cyber fraud protection tips by government) की एजेंसी की तरफ से कुछ सेफ्टी टिप्स बताए गए हैं। साथ ही सरकार इन अपराधों पर कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम भी उठा रही है।आइए विस्तार से जानते हैं इन सेफ्टी टिप्स के बारे में।
वन टाइम पासवर्ड लगाएं
आपको बता दें कि भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में बताया गया है कि OTP साइबर फ्रॉड से खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं। पोस्ट (How to protect from cyber fraud )में बताया गया है कि वन टाइम पासवर्ड से कैसे लोग सावधान रह सकते हैं। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए कुछ पॉइंट्स भी बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो कर के लोग साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।
ये सेफ्टी टिप्स जानना है बेहद जरूरी
सरकार के इन टिप्स को फॉलों कर आप ठगी का शिकार होने से बचाव कर सकते हैं। बता दें कि बैंक या अन्य फाइनेंशियल अथॉरिटी की तरफ से टोल फ्री नंबर से कॉल आ सकती है। इसके बाद वे आपसे OTP मांग सकते हैं। ऐसी कॉल्स से सावधान रहने की जरूरत है।(smartphone users check more details ) उन्होंने अपनी पोस्ट में साफ कहा है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज पर भूलकर भी बैंक डिटेल्स, बैंक डेबिट कार्ड डिटेल्स, OTP, डेट ऑफ बर्थ और अकाउंट नंबर जैसी चीजें (Cyber Fraud se kaise kre bachav)शेयर ना करें। वहीं, किसी भी लालच में कभी भी फोन कॉल्स, मैसेज और ऑनलाइन लिंक आदि पर भूलकर भी OTP को शेयर ना करें