Movie prime

7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई खुशखबरी, अब मिलेगा इतना ब्याज

PF Account - देश के सात करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए गुड न्यूज। दअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Minister) ने एक बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट (Employees Provident Fund Deposit) के लिए ब्याज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। 
 
7 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई खुशखबरी, अब मिलेगा इतना ब्याज

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश के 7 करोड़ ईपीएफओ सदस्यों (epfo members) के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट (Employees Provident Fund Deposit) के लिए ब्याज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया था, जिसे अब वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है।


ईपीएफओ ने पिछले साल की 8.15 प्रतिशत ब्याज दर से बढ़ाकर 2023-24 के लिए नई ब्याज दर 8.25 प्रतिशत कर दी है। EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए EPF सदस्य 8.25 प्रतिशत की ब्याज का लाभ उठाएंगे। नई दरें मई 2024 में अधिसूचित कर दी गई थी। अब कर्मचारियों को सिर्फ अपने PF खाते में ब्याज क्रेडिट होने का इंतजार है।

विभाग ने दी जानकारी-


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ईपीएफओ ने बताया कि ईपीएफ सदस्यों के लिए ब्याज दर तिमाही घोषित नहीं की जाती है। सामान्य तौर पर, वार्षिक ब्याज दर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद आगामी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घोषित की जाती है। इसलिए ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर पहले ही भारत सरकार द्वारा अनुमोदित की जा चुकी है जो ईपीएफओ द्वारा 31-05 2024 को अधिसूचित की गई है।


इन संशोधित दरों पर ब्याज पहले से ही निवर्तमान सदस्यों को उनके अंतिम पीएफ निपटान में दिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि 8.25% प्रति वर्ष की लेटेस्ट घोषित ब्याज दर सहित सदस्यों को 9260,40,35,488 रुपये की राशि वितरित करते हुए 23,04,516 दावों का निपटारा किया गया है।

ऐसे कर सकते हैं चेक-


ऑफिशियल उमंग ऐप पर जाएं, लॉग इन करें और अपने मोबाइल डिवाइस पर अपनी EPF पासबुक एक्सेस कर लें।


EPF वेबसाइट: EPF इंडिया की वेबसाइट पर जाएं और “For Employees” के ऑप्शन पर जाएं। “Services” टैब के अंतर्गत “Member Passbook” पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा को यूज करें। आपकी पासबुक रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के भीतर दिखाई देने लगेगी।


एसएमएस सेवा: एसएमएस सेवा का उपयोग करने के लिए 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज भेजें।


मिस्ड कॉल सेवा: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर पासबुक डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।