Gold Silver Rate : आज सोने में आई 1144 रुपये की तेजी, चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग
Trending Khabar TV (ब्यूरो)। शादी और त्यौहारों का सीजन करीब आ रहा है और ऐसे में सोने चांदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज शुक्रवार यानी 13 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate today) जबरदस्त तेजी आई है। सोने के भाव में आज 1144 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े है। चांदी एक ही दिन में 2607 रुपये महंगी हुई है। आज 24 कैरेट सोना 72945 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट (10 gram sone ka bhav) से खुला। गुरुवार को यह 71801 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 85795 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 14 कैरेट सोने का भाव (14 carat Sone Ka Bhav) 669 रुपये बढ़कर 42,673 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, 18 कैरेट सोने के रेट 858 रुपये मजूबत होकर यह 54,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। इसके लिए आपको 66,818 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। अब बात करें 23 कैरेट सोने के भाव (22 carat sone ka bhav) की तो 1139 रुपये महंगा होकर 72,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
Gold Silver Price Today:सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, आई तगड़ी गिरावट, जानिए आज का ताजा रेट
कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट
सोने-चांदी के ये रेट (latest gold silver price) आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट Gold का रेट अब GST के साथ 75,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2,188 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 74,832 (24 carat sone ka bhav) रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी (GST) के हिसाब से 2,179 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 68,822 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2004 रुपये जुड़े हैं।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1641 रुपये जीएसटी के साथ 56350 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का (18 carat sone ka bhav) मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 88368 रुपये पर पहुंच गई है।
क्यों बढ़ा सोने का भाव
सोने की कीमतें आज फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों से मदद मिलने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर (sone ka taja bhav) पहुंच गईं। स्पॉट गोल्ड 2,562.66 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.5 फीसद बढ़कर 2,580.60 डॉलर पर बंद हुआ।