Gold Silver Price Today: जन्माष्टमी के मौके पर सोने चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानें आपके शहर का ताजा रेट
26 august 2024 gold Silver Price: जब भी निवेश की बात आती है तो अक्सर लोग सोने चांदी में निवेश करना बेस्ट विकल्प मानते है। क्यूंकि इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और मुनागफा (latest gold rates) भी तगड़ा मिलता है। अगर आप भी सोने चांदी खरीदें का मन बना रहे है तो आपको बता दें, आज सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल (latest silver rates) दर्ज किया गया है। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है आज के ताजा रेट्स पर-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जन्माष्टमी के पर्व पर सर्राफा बाजार में सोने चांदी की चमक बढ़ गई है। यूपी के वाराणसी में सोमवार (26 अगस्त) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम (latest gold silver price) बढ़ गया। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ी तेज आई है। चांदी 2100 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। बता दें कि सोने चांदी की कीमतें (Gold Price Today) हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।
सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 73190 रुपये (24 carat sone ka bhav) हो गई। पिछले सप्ताह इसका भाव 72750 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें (10 gram sone ka bhav) तो सोमवार को इसकी कीमत 350 रुपये लुढ़कर 67100 रुपये हो गई। इससे पहले 25 अगस्त को इसका भाव 66750 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
18 कैरेट सोने का भाव
इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को उसकी कीमत 290 रुपये बढ़कर 54900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 25 अगस्त को इसका भाव 54610 (22 carat sone ka bhav) रुपये था। बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है।
चांदी में जबरदस्त तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में आसमानी तेजी (latest silver price) आई है। बाजार खुलने के साथ चांदी 2100 रुपये प्रति किलो बढ़कर 88000 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पहले 25 अगस्त को इसकी कीमत 86900 रुपये थी।
14 सितंबर तक है आखिरी मौका, जान जें Aadhaar Card को अपडेट करने का प्रोसेस
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ (chandi ka bhav) ने बताया कि अगस्त के आखरी सप्ताह के शुरुआत के साथ उम्मीद है कि आगे इसकी किमतें थोड़ी घट बढ़ सकती है।